Deadly Reel Viral : रील बनाने के लिए लोग जान जोखिम में डालने से भी गुरेज नहीं करते। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें रील बनाने के चक्कर में लोगों की जान जा चुकी है। कभी सड़क पर स्टंट करते वक्त जान चली जाती है तो कभी ट्रेन के आगे खड़े होकर रील बनाते वक्त दुर्घटना हो जाती है। ऐसे ही एक शख्स की जान चली गई।
रील के चक्कर में गई शख्स की जान
मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है, यहां एक शख्स ने तिलवारा घाट के पुल से नदी में छलांग लगाई लेकिन वह फिर वापस बाहर निकलकर नहीं आया। जब काफी देर तक शख्स बाहर नहीं आया तो स्थानीय गोताखोरों ने युवक की तलाश शुरू की तो उसकी बॉडी मिली।
बताया गया कि कई लड़के यहां से छलांग लगाकर रील बनाते थे। 23 साल के अंकुर गोस्वामी ने भी रील बनाने के लिए पुल से नदी में छलांग लगा दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी में कूदने के बाद वह कुछ देर तक पानी में तैरता रहा लेकिन बाद में वह लापता हो गया।
जबलपुर
---विज्ञापन---मौत की छलांग साबित हुई रील के लिए लगाई गई छलांग
रील बनाने के लिए जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं नौजवान
जबलपुर के तिलवारा घाट पुल से छलांग लगाने वाले युवक की हुई मौत pic.twitter.com/Jral2AfwT6
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) May 19, 2024
अंकुर गोस्वामी अपने दोस्तों के साथ रील बनाने के लिए तिलवारा घाट पहुंचा था। एक दोस्त उसका वीडियो बना रहा था, तभी अंकुर ने नदी में छलांग लगाई और उसकी मौत हो गई। बाद में गोताखोरों ने नदी में तलाश कर अंकुर की लाश को बरामद किया और उसे बाहर निकाला। अंकुर धनवंतरी नगर के शांति नगर का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें : दुनिया की सबसे छोटी लड़की के साथ खली ने किया मजाक, भड़के लोग; जानें क्यों?
लोगों की मानें तो तिलवारा घाट पुल सुसाइड पॉइंट के नाम से कुख्यात हो चुका है। यहां पर कई लोगों की जान जा चुकी है। नर्मदा नदी पर बने इस पुलिस से कई युवा नदी में छलांग लगाते हैं और जान से हाथ धो बैठते हैं। अब इस युवक की मौत के बाद तिलवारा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।