Viral Video : भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद टी 20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की है। पूरे देश में जबरदस्त खुशियां मनाई गईं। राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत तमाम नेताओं और मंत्रियों ने क्रिकेटरों को बधाई दी लेकिन मध्य प्रदेश के मंत्री ने तो कमाल ही कर दिया।
टीम इंडिया की जीत के बाद तमाम लोग आधी रात को सड़कों पर उतर पड़े। आतिशबाजी की और देश के साथ ही टीम इंडिया के लिए नारेबाजी की। टीम इंडिया की जीत के बाद मध्य प्रदेश सरकार के युवा मंत्रालय के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी पीछे नहीं रहे। वहीं कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग तो कार की बोनट पर बैठे दिखाई दिए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग अपनी कार के बोनट पर बैठे हुए हैं, और उनके हाथ में तिरंगा है । वायरल वीडियो देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि मंत्री की सुरक्षा का क्या? तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि क्या मंत्री जी को नियम तोड़ने की छूट है।
मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री भारत की T20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद #T20WorldCup2024 #T20WorldCup24 #ViratKohli #SuryakumarYadav pic.twitter.com/ODfUvxf6zu
---विज्ञापन---— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) June 30, 2024
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि गिरते हवाई अड्डे से मंत्री जी ध्यान भटकाना चाहते हैं। एक ने लिखा कि मंत्री जी फुलफॉर्म में हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि क्या नियम सिर्फ आम इंसानों के लिए है। एक अन्य ने लिखा कि क्या इनका चालान नहीं कट सकता ?
यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप जीतने पर दिल्ली पुलिस ने अनोखे अंदाज में दी बधाई , लिखा – 52,70,40,000 सेकंड करना पड़ा इंतजार
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मंत्री जी, ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा कर रील बना रहे है। ये जनता को ट्रैफिक नियमों का पालन न करने की सलाह दे रहे हैंl क्या इन पर कुछ कार्यवाही होगी या नियम कानून आम लोगों के लिए हैं? एक ने लिखा कि देश में नेताओं की ही बल्ले बल्ले है।