यह वीडियो को काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है. वीडियो में अब तक 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बच्चों को तो ऐसे डांस करने का काफी ज्यादा शौक होता है लेकिन बच्ची के इस डांस ने सभी का दिल जीत लिया है. आपको बता दे कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि बच्ची के बच्ची के एक्सप्रेशन्स पर फिदा हो गए हैं. बच्ची के भाव, ऊर्जा और तालमेल को देखकर यूजर्स उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “उसने स्टेज ऐसे ओन किया जैसे कोई क्वीन करती है.” लोग उसकी आत्मविश्वास से भरी परफॉर्मेंस देखकर हैरान हैं. वीडियो में बच्ची के साथ एक छोटा लड़का भी डांस करता दिखाई देता है, जिसे कई यूजर्स ने नोट किया. एक कमेंट में लिखा गया, “सब लोग लड़की की बात कर रहे हैं, लड़का भी पूरे मजे से परफॉर्म कर रहा है.”
संजू राठौड़ द्वारा गाया गया और ईशा मलविया पर फिल्माया गया ‘Shaky’ गाना पहले से ही अपने बीट्स और स्टाइल के कारण ट्रेंड में था. इस वायरल वीडियो के बाद गाने की लोकप्रियता और बढ़ गई है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो केवल मनोरंजन का माध्यम ही नहीं, बल्कि बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास को दिखाने वाला उदाहरण भी बन गया है. वीडियो को देखने वाले लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और बच्ची की तारीफ कर रहे हैं. छोटी उम्र में इतनी एनर्जी और तालमेल दिखाना वाकई काबिले तारीफ है. यह वीडियो दर्शाता है कि डांस की दुनिया में उम्र कोई बाधा नहीं है, और बच्चे अपनी प्रतिभा से किसी भी स्टेज को रोशन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- वोटिंग के समय Index Finger पर ही क्यों लगाई जाती है इलेक्शन इंक, अगर मतदाता के दोनों हाथ ही न हो तब क्या होता है?










