---विज्ञापन---

“सुन लॉरेंस बिश्नोई…2 हजार शूटर तेरे तो पांच हजार मेरे भी…’ शख्स ने दी गैंगस्टर को चेतावनी, वीडियो वायरल

Lawrence Bishnoi Got Threat : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी देते हुए एक शख्स ने कहा कि मैंने भी पांच हजार शूटर मुंबई भेते हुए हैं। शख्स कह रहा है कि अगर सलमान भाई को कुछ हो गया तो जिंदा नहीं छोडूंगा।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 27, 2024 11:30
Share :

Lawrence Bishnoi Got Threat :  NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, सलमान खान को मारने की धमकी के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है। लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को काला हिरण मामले में माफी मांगने की मांग की है। सलमान खान के घर पर फायरिंग के बाद अब उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी बीच एक शख्स का चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लॉरेंस बिश्नोई को ही धमकी दे दी है। धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में एक शख्स कह रहा है, ‘सुन लॉरेंस बिश्नोई 2 हजार शूटर तेरे तैयार हैं तो पांच हजार शूटर मैंने भी मुंबई भेज रखा है। तुम्हारी और तुम्हारे शूटरों की खैर नहीं है। पांच हजार शूटर इमरान भाई ने भी लगा दिए हैं। तुम्हारी तो जेल ही हत्या हो जाएगी। सलमान भाई को कुछ हो गया ना तो तू बचेगा नहीं। दो हजार लगा या दस हजार लोगों को लगा, मैं उसका डबल लगा दूंगा।’

---विज्ञापन---

शख्स बोला- मेरे पास हैं 20 हजार शूटर 

शख्स ने यह भी कहा कि मेरे पास करीब 20 हजार शूटर हैं। शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शख्स रायबरेली का रहने वाला है और मुंबई में काम करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

सलमान को लॉरेंस बिश्नोई की धमकी

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कई बार धमकी दी जा चुकी है। एक बार घर पर फायरिंग भी की गई और फिर सलमान खान के नजदीकी बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई। इसके बाद फिर सलमान को धमकाते हुए कहा गया कि यही हाल सलमान खान का भी होगा।

यह भी पढ़ें : क्‍या सच में ये Delhi Police है? चुनौती देते रहे हुड़दंगी..कुर्सी से टस से मस नहीं हुई पुल‍िस

इस घटना के बाद सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। इसके साथ ही सलमान खान के प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट पर रखा जा रहा है। सलमान खान को धमकी देने वाला लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 27, 2024 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें