Jharkhand Viral Video : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। श्रावण मास में एक युवती के नागिन रूप की खूब चर्चा हो रही है। कोन थाना क्षेत्र के गुप्ता धाम गुफा में एक युवती का वीडियो नागिन रूप में देखा गया। जहां क्षेत्र के लोग नागिन का असर मानकर युवती की पूजा करने लगे, पूजा पाठ का दौर यूपी से झारखंड तक किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवती झारखंड की निवासी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गुफा में एक लड़की लेटी हुई है। वह अपनी जीभ बार-बार बाहर निकाल रही है, ठीक उसी तरह जैसे नाग या नागिन अपनी जीभ को बार-बार बाहर निकालते हैं। लड़की को ऐसा करता देख वहां मौजूद लोग डर गए। कुछ तो वहां से भाग गए तो वहीं कुछ लोग लड़की का वीडियो रिकॉर्ड करने लगे।
लड़की की हरकतों को देखकर परेशान हुए लोग
यह पूरा मामला कोन थाना क्षेत्र के रानीडीह गुप्ता धाम गुफा का बताया जा रहा है। जहां एक लड़की नागिन जैसी हरकतें करती दिखाई दी। वीडियो में दिखाई दे रही लड़की गुफा में जमीन पर सांप की तरह रेंग रही है और जीभ बाहर निकाल रही है। लड़की की हरकतों को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। वहीं जब यह वीडियो वायरल हुआ तो बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और पूजा-पाठ शुरू कर दी गई। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
रानीडीह गुप्ता धाम गुफा के पास में भगवान शिव का मंदिर है। सावन के दूसरे सोमवार को जब लोगों ने भगवान शिव के मंदिर के पास बनी गुफा में लड़की को नागिन जैसी हरकतें करते देखा तो उसे बाहर निकालकर पूजा अर्चना शुरू कर दी। बड़ी संख्या में लोग इस लड़की को देखने पहुंच लगे।
यह भी पढ़ें : मेहबूब के ‘प्यार’ के दुकानदार ने तल दिए पकौड़े, आशिकों के अरमान तोड़े
बताया जा रहा है कि झारखंड के करीवाडीह खरौंधी क्षेत्र की एक लड़की घर से लगभग तीन महीने से गायब थी। घरवालों ने उसे खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। इसके बाद जब लड़की अचानक ने नागिन की तरह हरकतें करती दिखाई दी तो सब हैरान रह गए। इसकी जानकारी परिवार के लोगों को लगी तो वह सोनभद्र पहुंचे। परिजन गुफा के अंदर प्रवेश कर देखा तो वहां वह लड़की नहीं मिली। इसके बाद वहां रविवार की रात्रि से कीर्तन किया गया। रात में वह लड़की गुफा के मुख्य द्वार पर नागिन की तरह हरकत करते हुए बाहर निकली।