---विज्ञापन---

हिजबुल्लाह के बंकर में मिला खजाना, नसरल्लाह ने छुपा रखी थी लाखों की नकदी और सोना; देखें वीडियो

Hezbollah Bunker : इजरायल की सेना ने हिजबुल्लाह पर हमला बोला और उसके टॉप कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है। अब दावा है कि हिजबुल्लाह की गुप्त गुफा मिल गई है, जिममें खजाना रखा हुआ है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 22, 2024 12:14
Share :

Hezbollah Bunker : इजरायल की सेना ने हिजबुल्लाह पर हमला बोला और उसके टॉप कमांडर को मौत के घाट उतार दिया है। हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के मारे जाने के बाद अब इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसे बेरूत में एक अस्पताल के नीचे स्थित हिजबुल्लाह का एक गुप्त बंकर मिला है। इस बंकर से सेना ने भारी मात्रा में नकदी और सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत करोड़ों डॉलर है।

इजरायल की सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह चिकित्सा सुविधा को निशाना नहीं बनाएगा, बल्कि अन्य स्थानों पर हिजबुल्लाह की संपत्तियों को नष्ट करना जारी रखेगा। इजरायल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगरी ने खुलासा किया कि बंकर को अल-साहेल अस्पताल के नीचे हिजबुल्लाह के पूर्व प्रमुख सैय्यद हसन नसरल्लाह ने बनवाया था।

---विज्ञापन---

इजरायल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता हगारी के अनुसार, इस बंकर को काफी समय तक रहने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इस सुरंग में बड़ी संख्या में कीमती चीजें रखी गई थीं। उन्होंने यह भी कहा कि इस समय बंकर के अंदर करोड़ों डॉलर की नकदी और सोना है। लेबनान सरकार और अंतरराष्ट्रीय संगठन से अपील है कि हिजबुल्लाह को इस पैसे का इस्तेमाल आतंक के लिए और इजरायल पर हमला करने की अनुमति न दें।


इजरायली सेना के प्रमुख की तरफ से कहा गया कि वायु सेना निगरानी कर रही है और अस्पताल पर हमला करने से परहेज करेगी। इजरायल ने कहा कि उसकी यह जानकारी खुफिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। हालांकि लेबनानी सांसद और अल-साहेल अस्पताल के निदेशक फदी अलामेह ने इजरायल के दावों को खारिज किया और इसे “झूठा और बदनामी वाला” करार दिया।

यह भी पढ़ें : Viral Video:  बुजुर्ग ने Mia Khalifa के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, यूजर्स बोले- ‘This is Creepy’

अस्पताल की तरफ से कहा गया है कि केवल ऑपरेटिंग रूम, मरीज और मुर्दाघर शामिल है। बताया गया कि अस्पताल खाली करने की प्रक्रिया में चल रहा था। इसके साथ ही अस्पताल की तरह से इजरायली हमले से जुड़े खतरे को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 22, 2024 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें