Indrani Mukherjee : अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को साहित्य से जुड़े कार्यक्रम में बुलाने और स्टेज पर डांस करने का मौका देने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर आलोचना की है। यह कार्यक्रम कसौली में आयोजित किए गया था। इस कार्यक्रम में इंद्राणी मुखर्जी के डांस करने पर विवाद खड़ा हो गया है। आखिर क्यों आलोचना कर रहे हैं लोग?
इंद्राणी मुखर्जी को खुशवंत सिंह लिटरेरी फेस्टिवल में बुलाए जाने पर लोगों का कहना है कि जेल में कई साल बिताने के बाद डांस में उनकी हालिया दिलचस्पी एक पीआर मेकओवर है। यही वजह है कि वह कार्यक्रम में डांस करने में दिलचस्पी दिखा रही हैं, जिससे उनकी छवि बदली जा सके।
जॉय भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “इंद्राणी मुखर्जी को एक लिट फेस्ट में परफॉर्म करते और उसे वैध करार दिए जाते देखना, वह भी खुशवंत सिंह के नाम पर , मुझे बहुत बुरा लगता है।” इस पर अन्य सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि पैसे से सब कुछ नहीं खरीदा जा सकता लेकिन पैसे से अधिकांश चीजें खरीदी जा सकती हैं।
Seeing Indrani Mukerjea perform and be legitimised at a Lit Fest, that too one named after Khushwant Singh, makes me sick to the pit of my stomach. pic.twitter.com/pzLCNQDGHi
---विज्ञापन---— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) October 20, 2024
एक अन्य ने लिखा कि भारतीय समाज अमीरों की पूजा करने के लिए तैयार है, अच्छे या बुरे की नहीं। एक अन्य ने लिखा कि नेटफ्लिक्स पर इंद्राणी मुखर्जी की कहानी देखने के बाद, मुझे यकीन हो गया है कि उनकी बेटी के लापता होने के पीछे कुछ न कुछ गड़बड़ है। एक अन्य ने लिखा कि उनकी डॉक्यूमेंट्री के बाद ऐसा होना ही था, धीरे-धीरे उन्हें मुख्यधारा में लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : क्या धामिन सांप की पूंछ में होता है जहर? जानें क्या है इसकी सच्चाई
कौन हैं इंद्राणी मुखर्जी?
इंद्राणी मुखर्जी साल 2012 में अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या में शामिल होने को लेकर विवादों में आई थीं। साल 2015 में इंद्राणी को पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय के साथ गिरफ्तार किया गया और उन पर हत्या का आरोप लगाया गया। कई सालों तक जेल में रहने के बाद इंद्राणी मुखर्जी को 18 मई 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी। इंद्राणी मुखर्जी के पास ब्रिटिश नागरिकता है और इस साल की शुरुआत में विदेश यात्रा की अनुमति भी दी गई थी।