---विज्ञापन---

क्या धामिन सांप की पूंछ में होता है जहर? जानें क्या है इसकी सच्चाई

Indian Rat Snake : क्या धामिन सांप अपनी पूंछ से इंसानों पर हमला करते हैं? क्या धामिन सांप की पूंछ में कांटे या जहर होता है? इस सांप से जुड़ी दिलचस्प जानकारी आपको बताने जा रहे हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 20, 2024 20:38
Share :
indian rat snake

Indian Rat Snake :  भारत में अंधविश्वास या कही सुनी बातों को मानने वालों की संख्या बहुत अधिक है लेकिन अब लोग जागरूक हो रहे हैं। एक बात लोगों के बीच फैला दी गई कि धामिन एक ऐसा सांप है, जिसकी पूंछ में जहर होता है और पूंछ से ही हमला करता है। सवाल ये है कि क्या ये सच है? आज हम आपको धामिन से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी बताने जा रहे हैं।

भारत में सांपों की लगभग 300 प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 60 से ज्यादा प्रजातियां जहरीली हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजजेशन (WHO) के मुताबिक, भारत में हर साल करीब 58,000 लोगों की मौत सांप के काटने से होती है। इसके पीछे जागरूकता और सही समय पर इलाज का ना मिलना कारण बताया जाता है। इसके इतर आज हमारा सवाल ये है कि क्या धामिन जहरीले होते हैं?

---विज्ञापन---

धामिन: एक डरपोक सांप

धामिन सांप या इंडियन रैट स्नेक की लंबाई आमतौर पर तीन मीटर तक होती है। यह सांपों के सबसे बड़े परिवार कोलुब्रीडी से ताल्लुक रखते हैं। ये भारत में लगभग हर जगह पाए जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि धामिन सांप को किसानों का मित्र भी कहा जाता है क्योंकि ये बड़ी संख्या में चूहों को खाते हैं और चूहे किसानों को अधिक नुकसान पहुंचाते हैं।

जहरीला नहीं डरपोक होता है धामिन

धामिन सांप में जहर ही नहीं होता है, ना उसके मुंह में और ना ही उसकी पूंछ में। असल में यह सांप डरपोक माना जाता है। इंसानों को देखते ही यह भागने की कोशिश करता है लेकिन कई बार ऐसी स्थितियां हो जाती हैं कि वह अटैक कर देता है। अब जहरीला नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसके काटने के बाद डॉक्टर के पास नहीं जाना है। धामिन अगर काट ले तो आपको डॉक्टर के पास जाना है, क्योंकि नहीं जाने पर इन्फेक्शन हो सकता है।

---विज्ञापन---

भारत में जहरीले सापों की कुछ प्रजातियां, जिनके काटने से अधिक लोगों की मौत होती है।

  • जहरीले सांपों में इंडियन क्रेट
  • इंडियन कोबरा
  • रसेल वाइपर
  • सॉ-स्केल्ड वाइपर
  • द किंग कोबरा
  • इंडियन पिट वाइपर

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 20, 2024 08:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें