Indigo Cute Tax : फ्लाइट या ट्रेन की टिकट बुक करने के दौरान हमें कई तरह के टैक्स देने होते हैं लेकिन एक पैसेंजर उस वक्त हैरान रह गया जब उससे Indigo वालों ने Cute टैक्स वसूल लिया। शख्स एयर लाइन कंपनी द्वारा वसूले गए टैक्स की जानकारी देते हुए पूछा कि आखिर ये टैक्स क्यों लिया गया और इसका मतलब क्या है? इस पर इंडिगो की तरफ से जवाब दिया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर _shrayanshsingh नाम के यूजर ने इंडिगो एयरलाइन्स को टैग कर अपना टिकट शेयर किया और सवाल पूछा। उन्होंने टिकट में लिए गए टैक्स से जुड़े तीन सवाल पूछे। 10 हजार 23 रुपये के टिकट पर 50 रुपये का Cute टैक्स लगाया था। इसके साथ ही डेवलपमेंट फीस के लिए 1 हजार 3 रुपये और एविएशन सिक्युरिटी फीस 236 रुपये लिया गया। इसी पर यूजर ने सवाल उठाया तो पोस्ट वायरल हो गया।
Cute टैक्स पर मचा बवाल
सबका ध्यान Cute फीस की तरफ गया। लोगों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया कि क्या अब क्यूट होना भी अपराध हो गया है। अब हमें क्यूट होने या खूबसूरत दिखने पर भी टैक्स देना होगा? ऐसे तमाम सवाल इस पर लोगों ने पूछ डाले। इस पर अब इंडिगो ने सफाई दी है कि आखिर Cute टैक्स है क्या?
Una “influencer” se quita las bragas en el Mercadona y las esconde en el pan para unos cuántos likes… Pienso que @Mercadona debe denunciar a ésta cerda, ¿Alguien más? pic.twitter.com/4efGUDnSQu
---विज्ञापन---— Muy.Mona/🇪🇸💚 (@Capitana_espana) August 13, 2024
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा कि अब मुझे समझ में आया कि इंडिगो मुझसे तीन गुना अधिक कीमत क्यों दिखा रहा था। अब समझ आया कि सुंदर दिखना भी अपराध है। एक ने लिखा कि वो दिन दूर नहीं है, जब फ्लाइट लेट की जाएगी और हमें एयरपोर्ट पर बैठने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद सीट पर बैठने का भी टैक्स वसूला जाएगा। एक ने लिखा कि सोचो, अगर कल से बदसूरत शुल्क, शौचालय शुल्क, प्रतीक्षा के लिए शुल्क, हवाई अड्डे पर बिजली शुल्क वसूला जाने लगे तो कैसा रहेगा?
यह भी पढ़ें : पत्नी की नाक काटी, ताकि वो भाई को न बांध सके राखी, पति की करतूत ने पहुंचाया जेल
बता दें कि Indigo की तरफ से बताया गया कि कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट चार्ज (Cute Tax) है। यह हवाई अड्डे पर उपयोग की जाने वाली धातु-पहचान करने वाली डिटेक्टिंग मशीनों, एस्केलेटर और अन्य उपकरणों के उपयोग के लिए लिया जाता है।