US Open 2022: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा 29 अगस्त से शुरू हो रहे US ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हट गई हैं। उन्होंने चोट के कारण आगामी यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस बात की इसकी जानकारी दी है। सानिया मिर्जा ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार के बाद ऐलान किया था कि साल 2022 के आखिरी में वह टेनिस से संन्यास ले लेंगी।
अभी पढ़ें –ICC ODI Team Rankings: 111 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर भारत, जानें पहले पर कौन है?
रिटायरमेंट प्लान में बदलाव होगा
ऐसे में माना जा रहा था कि यूएस ओपन 2022 के साथ वह टेनिस को अलविदा कह सकती थीं। हालांकि अब चोट के चलते संभव है कि वह आगे किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अपने इंटरनेशनल करियर की समाप्ति का एलान कर दें। सानिया ने लिखा, ‘मैं हफ्तों के लिए बाहर रहूंगी और US ओपन से हट गई हूं। यह ठीक नहीं है और गलत समय पर है, जिसके कारण मेरे रिटायरमेंट प्लान में बदलाव होगा, लेकिन मैं आपको जानकारी देती रहूंगी।’
दो हफ्ते पहले कनाडा में लगी थी चोट
सानिया को दो हफ्ते पहले कनाडा में चोट लगी थी, लेकिन तब उन्हें एहसास नहीं था कि यह कितनी गंभीर है। जब उन्होंने स्कैन कराया
तो पता चला कि उनकी कुहनी में गंभीर चोट है और ठीक होने में कई सप्ताह लगेंगे। इसके बाद उन्होंने यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है और कहा है कि इस चोट की वजह से उनके संन्यास के प्लान में बदलाव होगा।
अभी पढ़ें – Asia Cup 2022: भारत, पाकिस्तान के बाद अब श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज हुआ बाहर
2003 से लगातार खेल रहीं टेनिस, जीते हैं 6 ग्रैंड स्लैम
सानिया मिर्जा भारत की सबसे बड़ी महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। वह 2003 से लेकर अब तक लगातार टेनिस खेल रही हैं। वे अपने करियर में डबल्स में नंबर-1 भी रह चुकी हैं। खास बात ये है कि सानिया ने अब तक छह ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं। उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीता था। इसके बाद महिला डबल्स में वह साल 2015 में विंबलडन और यूएस ओपन और साल 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम कर चुकी हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By