---विज्ञापन---

रातों-रात अचानक कैसे करोड़पति बना ये शख्स, पत्नी के लिए खरीदी गोल्ड चेन बनीं लकी

How To Indian Origin Crorepati: सिंगापुर में भारतीय मूल के बालसुब्रमण्यम चिदंबरम करोड़पति बन गए हैं, वो भी अपनी पत्नी के लिए सोने की चेन खरीदकर। जी हां, नहीं आता यकीन तो आप भी देख लीजिए कि कैसे वाइफ का लक बना लकी...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 3, 2024 08:18
Share :
How To Indian Origin Crorepati

How To Indian Origin Crorepati: भारतीय मूल का एक आदमी सिंगापुर में रातों रात करोड़पति बन गया है। अपनी पत्नी के लिए सोने की चेन को खरीदने से उसकी कहानी शुरू हुई है। बालसुब्रमण्यम चिदंबरम ने अपनी पत्नी के लिए 24 नवंबर को मुस्तफा ज्वेलरी शॉप से एक से एक सोने की चेन खरीदी थी। इसके बाद उन्होंने स्कीम के अनुसार मुस्तफा ज्वेलरी द्वारा आयोजित लकी ड्रा में पहला पुरस्कार जीता। ये एक लकी ड्रा था जिसने चिदंबरम की किस्मत बदल दी। अब ये खबर ट्रेंड कर रही है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला…

सोने की चेन ने जगा दी सोई किस्मत

एशिया वन के अनुसार, सिंगापुर में 21 सालों तक काम करने वाले प्रोजेक्ट इंजीनियर बालसुब्रमण्यम चिदंबरम ने पिछले 24 नवंबर को मुस्तफा ज्वेलरी द्वारा आयोजित लकी ड्रा में पहला इनाम जीता जहां से उन्होंने अपनी वाइफ के लिए एक सोने की चेन ली थी। अब उसने पूरे1 मिलियन अमेरिकी डॉलर जीत लिए है और रातों रात करोड़पति बन गए हैं। बालसुब्रमण्यम ने इसे अपने पिता की पुण्यतिथि पर उनका आशीर्वाद बताया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘वोदका’ का शौकीन है ये रोबोट, चलाने के लिए डीजल-पेट्रोल या बैटरी की जरूरत नहीं

क्या है सोने की चेन की कहानी

आपको बता दें कि मुस्तफा ज्वेलरी स्टोर ने एनवल इवेंट का आयोजन हिस्सा यह ड्रॉ टेसेनसोहन में सिविल सर्विस क्लब में किया। इसमें वो 250 लोग हिस्सा ले सकते थे जो 250 सिंगापुर डॉलर खर्च करने वाले थे। इसमें बालसुब्रमण्यम चिदंबरम ने स्टोर से अपनी पत्नी के लिए 6,000 सिंगापुर डॉलर सोने की चेन खरीदी थी। इसके लिए वो पहले लकी ड्रा विनर बने थे।

---विज्ञापन---

करोड़पति बनने की खबर सुनते ही हुए इमोशनल

जैसे ही बालसुब्रमण्यम चिदंबरम को ये खबर मिली की वो करोड़पति बन गए हैं तो वो इमोशनल हो गए। उन्होंने इस मौके पर कहा कि आज मेरे पिता की चौथी पुण्यतिथि भी है। यह एक आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि वह अपनी मां के साथ खुशखबरी शेयर करने और सिंगापुर में काम करने के लिए बिताए साल के लिए आभार के प्रतीक के रूप में अपनी जीत का एक हिस्सा समुदाय को दान करने का प्लान बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Fangal Cyclone Viral Video: तूफान से तबाही की वायरल तस्वीरें-वीडियो, जानें कहां कैसा हाल?

HISTORY

Written By

Hema Sharma

First published on: Dec 03, 2024 08:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें