---विज्ञापन---

आंख से दूध निकालने वाला कौन? जिसने गिनीज बुक रिकॉर्ड में दर्ज किया नाम

Guinness World Record: आज हम एक ऐसे इंसान की कहानी सुनाने जा रहे हैं जो अपनी आंखों से दूध निकालता है। आपको भी सुनकर हैरानी हुई होगी लेकिन ये सच है। आइए जानते हैं कि ये कारनामा करने वाला कौन है?

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 3, 2024 12:36
Share :
Guinness World Record

Guinness World Records: इस दुनिया में ऐसे-ऐसे लोग हैं जो अजीब हरकतों और कारनामों के लिए जाने जाते हैं। कुछ तो गुमनाम हैं, लेकिन कुछ का इतना नाम है कि उन्हें गिनीज बुक में भी शामिल किया गया है। आपने अब तक ऐसे कई किस्से और कारनामे सुने होंगे जो अजब-गजब हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो अजीब से कारनामे की वजह से इतने फेमस हो गए कि गिनीज बुक में उनका नाम शामिल हो गया। ये तो आपको पता ही है कि गिनीज बुक में वही नाम शामिल होते हैं जो जरा हटके कारनामे करते हैं। दरअसल वो अपनी आंखों से वो कर दिखाते हैं जो कोई नहीं कर सकता। आपको यकीन नहीं है तो चलिए खुद देख लीजिए।

कौन है वो जो आंख से निकालता है दूध

आपने कभी सुना है कि किसी की आंख से दूध निकलता हो। सुन कर आपको भी हैरानी हुई है न, लेकिन ये सच है। दरअसल हम जिस इंसान की बात कर रहे हैं वो तुर्की के इल्कर यिलमाज हैं जिन्होंने ऐसा अजब गजब कारनामा कर दिखाया। इस वजह से उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:PV Sindhu Net Worth: स्टार ओलंपियन पीवी सिंधु कितनी संपत्ति की मालकिन?

आंखों से कैसे निकालते हैं दूध

आपके दिमाग में ये प्रश्न जरूर आ रहा होगा कि इल्कर यिलमाज आंखों से कैसे दूध निकालते हैं। क्या ये नेचुरल है या फिर कोई टैकनीक। दरअसल इसके पीछे की टैकनीक कुछ और ही है। इल्कर यिलमाज अपनी नाक के जरिए दूध खींचते हैं और अपनी आंख से दूध की धार बाहर निकालते हैं।

---विज्ञापन---

लंबा स्प्रे मारते हैं

आपको जानकर हैरानी होगी कि वो तुर्की के रहने वाले इल्कर यिलमाज का कारनामा बहुत ही अलग है। वो न सिर्फ अपनी आंख से दूध बाहर निकालते हैं। बल्कि वो इस दूध की धार को 2.8 मीटर की दूरी तक स्प्रे करते हैं। हालांकि ये सुनने में अटपटा लग रहा है लेकिन सच है।

यह भी पढ़ें: रातों-रात अचानक कैसे करोड़पति बना ये शख्स, पत्नी के लिए खरीदी गोल्ड चेन बनीं लकी

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 03, 2024 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें