जेसलमेर: आईएएस टीना डाबी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह आतिशबाजी के दौरान जख्मी होने से बाल-बाल बचती दिखाई दे रहीं हैं। दिवाली के बाद यह वीडियो वायरल हुआ है। लेकिन दरअसल, यह वीडियो दशहरा महोत्सव का है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
जानकारी के मुताबिक दशहरा में रावण पर अग्निबाण चलाते हुए बाण में से एक रॉकेट से चिंगारी निकलने लगी थी। हालांकि इस हादसे में डाबी को कोई नुकसान नहीं हुआ था।
गौरतलब है कि टीना डाबी वर्तमान में जैसलमेर जिला कलेक्टर के रूप में कार्यरत है। इससे पहले वह वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के तौर पर कार्यरत थी। हाल ही में उन्होंने आईएएस प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी की है।