Hyderabad Viral Video: भारत में रोजाना हजारों सड़क हादसे होते हैं जिसमें कई लोगों की दर्दनाक मौत हो जाती है। ज्यादातर हादसे तेज रफ्तार गाड़ियों की चपेट में आने से होते हैं लेकिन इन हादसों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। हैदराबाद से एक सड़क हादसे की भयानक वायरल वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
वीडियो में क्या था?
आपको बता दें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो हैदराबाद के जीडीमेटला इलाके का है जहां युवक जब सड़क किनारे से गुजर रहा था तभी कार ने उसे टक्कर मार देती है। यह घटना जीडीमेटला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र गजुला रामाराम में हुई और सीसीटीवी में कैद भी हो गई।
यह भी पढ़ें : बिहार की खुशबू मैडम की टीचिंग स्टाइल का Fan हुआ पूरा देश, वायरल VIDEO देख लोग बोले- शिक्षक बनो तो खुशबू की तरह
टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह युवक हवा में उछलकर दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ कर के भी परखचे उड़ गए। सड़क हादसे में मरने वाले की पहचान 38 वर्षीय सुरक्षा गार्ड गोपी के रूप में हुई है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे गोपी जा रहा है और सामने से तेज रफ्तार कार आती है जो अचानक से इतनी जोर टक्कर मारती है और फिर खंभे में जा टकराती है। वहीं, कार सवार सभी युवक कार से उतरकर तुरंत भाग जाते है।
यह है वो Hyderabad Viral Video :
A speeding car driven by a student struck a pedestrian in Quthbullapur, resulting in a death on the spot. The incident occurred at Gajula Ramaram under Jeedimetla police station and was captured on CCTV. The accused student Manish sustained minor injuries and is currently under… pic.twitter.com/HLamAJkoxe
— Sudhakar Udumula (@sudhakarudumula) August 11, 2024
नशे में था कार ड्राइवर
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक दुर्घटना के समय ड्राइवर शराब के नशे में था। जो भी इस वायरल वीडियो को देख रहा है उसका होश उड़ जा रहा है। पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है वहीं 5 लोग फरार हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि वह जल्द से जल्द फरार लोगों को गिरफ्तार कर लेंगे।