---विज्ञापन---

Highest Paid Athletes: मेसी को पछाड़ दुनिया के सबसे अमीर एथलीट बने रोनाल्डो, देखें टॉप 10 लिस्ट

नई दिल्ली: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नया मुकाम हासिल किया है। वह दुनिया के सबसे अमीर एथलीट बन गए हैं। फोर्ब्स के अनुसार, रोनाल्डो ने इस मामले में पीएसजी स्टार लियोनल मेसी को पछाड़ा। दिसंबर 2022 में सऊदी अरब के क्लब अल नास्र में जाने के बाद रोनाल्डो सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले एथलीट […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 3, 2023 20:28
Share :
Cristiano Ronaldo highest paid athletes in the world
Cristiano Ronaldo highest paid athletes in the world

नई दिल्ली: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नया मुकाम हासिल किया है। वह दुनिया के सबसे अमीर एथलीट बन गए हैं। फोर्ब्स के अनुसार, रोनाल्डो ने इस मामले में पीएसजी स्टार लियोनल मेसी को पछाड़ा। दिसंबर 2022 में सऊदी अरब के क्लब अल नास्र में जाने के बाद रोनाल्डो सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले एथलीट बने।

एक हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई 

फोर्ब्स की सूची में कहा गया है कि रोनाल्डो ने पिछले साल पुरस्कार राशि, वेतन और बोनस के साथ-साथ ऑफ-फील्ड स्पॉन्सरशिप डील, अपीयरेंस फीस और मेमोरैबिलिया से 136 मिलियन यूएस डॉलर कमाए। ये राशि 1 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा (11,15,90,47,481) है। इससे उन्हें नंबर 1 स्थान हासिल करने में मदद मिली।

---विज्ञापन---

ये हैं सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले टॉप 10 एथलीट 

मेसी 130 मिलियन यूएस डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। स्टार फुटबॉलर केलियन एम्बाप्पे ने 120 मिलियन यूएस डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। बास्केटबॉल स्टार लेब्रोन जेम्स 119.5 मिलियन डॉलर की आय के साथ चौथे स्थान पर हैं। मैक्सिकन मुक्केबाज कैनेलो अल्वारेज़ 110 मिलियन डॉलर की आय के साथ पांचवें, गोल्फ खिलाड़ी जस्टिन जॉनसन 107 मिलियन यूएस डॉलर के साथ छठे, फिल मेक्लेंसन 106m यूएस डॉलर के साथ सातवें स्थान पर काबिज हैं। बास्केटबॉल खिलाड़ी स्टीफन करी ने 100.4 यूएस डॉलर के साथ आठवें, टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 95.1 million यूएस डॉलर के साथ नौवें और बास्केटबॉल खिलाड़ी 89.1 million डॉलर के साथ केविन दुरंत ने दसवें स्थान पर कब्जा जमाया है।

2025 तक अल नास्र के साथ रहने का फैसला 

रियल मैड्रिड, जुवेंटस और मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेल चुके पांच बार के बैलन डी’ओर विजेता रोनाल्डो ने जून 2025 तक अल नासर के साथ रहने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि पुर्तगाल का यह स्टार डील से एक साल में $200 मिलियन तक कमा सकता है, जो उसे इतिहास में सबसे अधिक भुगतान पाने वाला फुटबॉल खिलाड़ी बना देगा। फोर्ब्स की ऑन-फील्ड कमाई के आंकड़ों में 1 मई, 2022 और 1 मई, 2023 के बीच सभी पुरस्कार राशि, वेतन और बोनस शामिल हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: May 03, 2023 08:28 PM
संबंधित खबरें