---विज्ञापन---

जेल में हो रही थी रामलीला, ‘वानर’ बन फरार हुए दो कैदी; मचा हड़कंप

Haridwar Jail : उत्तराखंड के हरिद्वार जेल से दो कैदियों के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है, दोनों कैदी मौका देखते ही 'वानर' बन फरार हो गए हैं। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 12, 2024 11:14
Share :

Haridwar Jail : उत्तराखंड की हरिद्वार से दो कैदियों के फरार होने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जेल में निर्माण कार्य चल रहा था, इसी का फायदा उठाकर भागने  में फरार हो गए। रिपोर्ट्स की मानें तो नवरात्रि के दौरान जेल में रामलीला का आयोजन किया गया था। जब सभी अधिकारी और कैदी रामलीला देखने में व्यस्त थे। इसी का फायदा उठाकर कैदी ‘वानर’ बन दीवार फांद कर फरार हो गए।

कैदी पंकज निवासी रुड़की का रहने वाला है, ये हत्या के मामले सजा काट रहा है और कैदी राजकुमार गोंडा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। ये विचाराधीन कैदी है। दोनों मौका पाते ही जेल से फरार हुए हैं। जानकारी के अनुसार, जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक का निर्माण कराया जा रहा था,यहां एक सीढी लगी थी। इसी का इस्तेमाल कर कैदी फरार हो गए।

---विज्ञापन---

जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह अवकाश पर थे। जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक का निर्माण कार्य हो रहा था। एक सीढ़ी वहां पर रह गई थी, जिसका फायदा उठाकर दोनों फरार हुए हैं।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने कहा कि जांच की जा रही है कि आखिर गलती किसकी थी। जानकारी के अनुसार, रात में जब बैरक को बंद किया जाता है, तब कैदियों की गिनती होती है। जब रात में गिनती शुरू हुई तो दो कैदी लापता मिले। जांच की गई तो पता चला कि पंकज और राजकुमार नाम के कैदी गायब हैं। सीसीटीवी फुटेज जांच करने पर पता चला कि दोनों सीढ़ी लगाकर जेल से फरार हुए हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 12, 2024 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें