---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Video: 28 किलो चांदी की लूट का वीडियो वायरल, देखें कैसे बैग छीन फरार हुई ‘चोरनी’

Gujarat Viral Video : गुजरात का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला बड़ी आसानी से 28 किलो चांदी पर हाथ साफ करती दिखाई दे रही है। यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस चोरनी को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Oct 11, 2024 15:40

Gujarat Viral Video : गुजरात के अहमदाबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चोरनी ने 28 किलो चांदी पर आसानी से हाथ साफ कर दिया। इस चोरनी ने इस कदर रेकी की थी कि वह आसानी से लाखों की चांदी सेकंडों में लेकर भाग निकली और कोई कुछ नहीं कर पाया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

मामला अहमदाबाद के कृष्णा नगर का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स दुकान के सामने और सड़क किनारे स्कूटी पर बैठा हुआ है। स्कूटी में आगे की तरफ दो बैग रखे गए है। स्कूटी के पीछे एक महिला खड़ी है। मौका पाते ही महिला बैग छीनकर भाग निकली।.

---विज्ञापन---

बताया गया कि जो बैग लेकर महिला भागी, उसमें 28 किलो चांदी थी। महिला के भागने के कुछ देर बाद तक स्कूटी सवार शख्स को कुछ समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या? जब उसे आभास हुआ कि महिला बैग लेकर भागी है तो स्कूटी से पीछा करने लगा लेकिन तब तक महिला आगे बाइक लेकर तैयार खड़े शख्स के साथ फरार हो गई।


महिला और उसका साथी दोनों अपने चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए थे, जिससे दोनों की पहचान ना हो सके। भागने के दौरान महिला गिरते-गिरते बची, इसके बावजूद भी वह फरार हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इसे देखकर हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें : बाइक से घूम रहे लड़कों को दिखा कुछ ऐसा, उल्टे पैर भागने पर हुए मजबूर; खड़े हो गए रोंगटे

बताया जा रहा है कि लाल भाई ज्वेलर्स दुकान के पास चांदी से भरे दो बैग के साथ भरत भाई एक्टिवा पर बैठे थे, इसी दौरान यह घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। चांदी की कीमत 24 लाख के आसपास बताई जा रही है।

First published on: Oct 11, 2024 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें