---विज्ञापन---

फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी छोड़ लड़की ने शुरू किया नया काम, साल भर की कमाई सिर्फ महीने में

Viral News : फ्लाइट अटेंडेंट का कहना है कि उसने अब अपनी नौकरी छोड़कर नया काम शुरू किया है। उसने बताया कि अब वह जितना साल भर में कमाती थी , उससे अधिक महीने भर में कमाई हो जाती है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Nov 2, 2024 08:08
Share :

Viral News : पैसे लालच किसे नहीं होती है? हर कोई मेहनत करके अधिक पैसा कमाना चाहता है। इसके लिए कई बार लोग अपना काम और पेशा भी बदलते हैं। ऐसा ही 21 साल की एक लड़की ने भी किया। वह फ्लाइट अटेंडेंट थी और नौकरी के लिए उसे कई दिनों तक बाहर परिवार और घर से दूर रहना पड़ता था। इसके बाद इस लड़की नौकरी छोड़ कर घर से ‘अलग’ काम शुरू करने का फैसला किया। अब इस लड़की का कहना है कि पहले मैं जितना साल भर में कमाती थी, उतना महीने में कमा लेती हूं।

21 साल की अलाना पॉव नाम की लड़की ने फ्लाइट अटेंडेंट बनने की ट्रेनिंग ली और फिर दुनिया भर में नौकरी के लिए यात्रा करती थी। उसने बताया कि 14 घंटे काम करना और घर से बहुत दूर रहना अक्सर अकेलापन और थकावट भरा होता था। अलाना दिखने में खूबसूरत थीं और थोड़ी बोल्ड भी, ऐसे में लोग उसकी खूबसूरती के दीवाने थे। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के बाद लोग पूछते हैं कि क्या उनका कोई एडल्ट कंटेंट पेज है?

---विज्ञापन---

मैं वैसी लड़की नहीं बनना चाहती थी लेकिन… 

यहीं से अलाना को नए काम के बारे में जानकारी मिली और फिर उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी। ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली अलाना ने कहा कि कई बार सहकर्मी भी मजाक में कहते थे कि मुझे अडल्ट अकाउंट बनाना चाहिए लेकिन मैं वैसी लड़की नहीं बनना चाहती थी। हालांकि जिस तरह मुझे रिएक्शन मिल रहे थे, मैं एक बार कोशिश करने की योजना बना ही ली।

यह भी पढ़ें : Video: साइकिल से स्टंट करना पड़ा महंगा, सीसीटीवी में कैद हुई ‘Live मौत’

---विज्ञापन---

साल भर से अधिक कमाई एक महीने में

अब अलाना इसमें सफल हो गई है और कह रही है कि मैं ईमानदारी से कहूं कि काश मैंने यह पहले ही कर लिया होता। फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर ढाई साल तक 49,000 डॉलर [26 लाख रुपये] वेतन पाने के बाद अलाना ने नौकरी छोड़ने का फैसला किया। एडल्ट कंटेंट क्रिएटर के तौर पर उसे अपने पहले महीने में ही 60,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर [32 लाख रुपये] की भारी कर ली है।

यह भी पढ़ें : पत्नी से पीड़ित पति ने दो बच्चों संग किया सुसाइड, बातें सुन फट जाएगा कलेजा

इंस्टाग्राम पर @alannasworldx के नाम से मशहूर अलाना का कहना है कि एयरलाइन को इस बारे में पता चला और वे नीति का उल्लंघन करने के लिए मुझसे नाराज हो गए। मैं विवाद को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी इसीलिए मैंने नौकरी छोड़ दी। अलाना ने कहा कि अब उनका नया जीवन अद्भुत है और अपने प्रशंसकों से बात करना उन्हें काम जैसा नहीं लगता।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Nov 02, 2024 08:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें