---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Ghibli-स्टाइल AI पोर्ट्रेट्स पर बहस तेज, कुछ ने कहा ‘शानदार’, तो कुछ बोले ‘ये है कला का अपमान’

सोशल मीडिया पर इस समय Ghibli-स्टाइल पोर्ट्रेट्स काफी ट्रेंड कर रहा है। लोग अपनी पसंदीदा फोटो को एनीमे स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। हालांकि, वहीं कुछ लोग इसके खिलाफ हैं और उनका कहना है कि यह Hayao Miyazaki की कला का अपमान है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 30, 2025 14:42
Hayao Miyazaki

सोशल मीडिया पर इन दिनों Ghibli-स्टाइल पोर्ट्रेट्स का ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। लोग AI से अपनी तस्वीरों को एक खास एनीमे स्टाइल में बदलवा रहे हैं। OpenAI के GPT-4o का यह नया फीचर बहुत लोगों को पसंद आ रहा है, लेकिन कुछ लोग इसे गलत और अपमानजनक मान रहे हैं।

Hayao Miyazaki का पुराना बयान फिर वायरल
Ghibli-स्टाइल इमेज जनरेशन के वायरल होने के बाद, Studio Ghibli के 84 वर्षिय को-फाउंडर Hayao Miyazaki का एक पुराना वीडियो फिर से सामने आया है। इस वीडियो में Miyazaki ने AI से बनी एनीमेशन को “जीवन का अपमान” कहा था और कहा था कि वह कभी भी अपने काम में AI का इस्तेमाल नहीं करेंगे।

---विज्ञापन---

‘उनकी कला सिर्फ एक स्टाइल नहीं, सालों की मेहनत का नतीजा’
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि AI से Ghibli-स्टाइल की तस्वीरें बनवाना Miyazaki के लिए अपमानजनक है, क्योंकि वह खुद AI के खिलाफ थे।

Reddit पर एक यूजर ने लिखा, “यह बहुत ही गलत है कि AI का इस्तेमाल Studio Ghibli की कला की नकल करने के लिए किया जा रहा है। यह सिर्फ एक ‘स्टाइल’ नहीं है, बल्कि दशकों की मेहनत, कला और जुनून का नतीजा है। अब लोग कुछ ही सेकंड में इसकी नकल बना रहे हैं, जो असली कलाकारों के लिए बहुत निराशाजनक है। AI असली कला की भावना और कहानी को कभी नहीं पकड़ सकता।”

---विज्ञापन---

Hayao Miyazaki

एक और यूजर ने लिखा, “AI से बनी कला असली कला नहीं होती, यह बेकार है।”
दूसरे यूजर ने कहा, “आजकल कुछ भी पवित्र नहीं बचा है।”

‘यह Miyazaki की मेहनत का अपमान है’
एक अन्य चर्चा में, लोगों ने कहा कि AI का इस्तेमाल करना बहुत ही अपमानजनक है। एक यूजर ने लिखा, “बेचारे Miyazaki ने कभी-कभी सिर्फ 2 सेकंड के एक सीन को बनाने के लिए सालों मेहनत की थी, और अब AI इसे सेकंडों में बना रहा है, यह सही नहीं है।”

दूसरे यूजर ने लिखा, “यह बहुत ही अपमानजनक है।”
एक और ने कहा, “हां, यह उनकी मेहनत और समय का अपमान है।”

Ghibli की बढ़ती मांग से OpenAI को आई परेशानी
Ghibli-स्टाइल AI इमेज जनरेशन की भारी डिमांड के कारण OpenAI के सिस्टम पर दबाव बढ़ गया है। OpenAI के CEO Sam Altman ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “हम थोड़े समय के लिए कुछ लिमिट्स लगा रहे हैं ताकि हम इसे और बेहतर बना सकें। उम्मीद है, ज्यादा समय नहीं लगेगा!”

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 30, 2025 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें