---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

करिश्मा मेहता का Ghibli अवतार: विराट, शाहरुख और ओप्रा संग AI क्रिएटिविटी का धमाल

यह AI और Studio Ghibli स्टाइल का नया ट्रेंड लोगों की क्रिएटिविटी को नए आयाम दे रहा है। करिश्मा मेहता का Humans of Bombay के संभावित गेस्ट्स के साथ AI-जनरेटेड Ghibli अवतार न सिर्फ फैंस के लिए विजुअल ट्रीट बना, बल्कि पॉडकास्ट को लेकर एक्साइटमेंट भी बढ़ा दी। सोशल मीडिया पर ऐसा ट्रेंड लोगों को अपनी इमेजिनेशन और पॉपुलर कल्चर से जुड़ने का एक नया तरीका दे रहा है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Mar 28, 2025 20:01
gibli ai
gibli ai

इंटरनेट पर इन दिनों Studio Ghibli स्टाइल में AI से बने फोटो का जबरदस्त क्रेज छाया हुआ है। लोग अपने-अपने पालतू जानवरों और कई पॉप कल्चर आइकॉनिक पलों को Ghibli स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसी ट्रेंड में Humans of Bombay की फाउंडर करिश्मा मेहता ने भी एंट्री मार ली है। करिश्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर Studio Ghibli इंस्पायर्ड कुछ AI-जनरेटेड तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वो दुनिया की कुछ नामी हस्तियों के साथ दिख रही हैं। इन फोटो में वो विराट कोहली, शाहरुख खान, ओप्रा विन्फ्रे, सुधा मूर्ति और रिचर्ड ब्रैनसन जैसे सेलेब्रिटीज के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। करिश्मा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, “इसे Studio Ghibli रेंडर किसने कहा और नई विज़ुअलाइज़ेशन तकनीक नहीं… हमारी आने वाली गेस्ट लिस्ट में से किसे पहचाना?”

फैंस हुए दीवाने, गेस्ट लिस्ट पर अटकलें शुरू

जैसे ही करिश्मा का ये पोस्ट सामने आया, फैंस इसे लेकर क्रेजी हो गए। हर कोई इन खूबसूरत Ghibli स्टाइल आर्टवर्क की तारीफ कर रहा है। साथ ही, लोग यह अनुमान भी लगाने लगे हैं कि क्या ये सभी बड़े नाम करिश्मा के पॉडकास्ट में वाकई आने वाले हैं?

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Karishma Mehta🇮🇳 (@karimehta05)

क्या है Studio Ghibli का जादू?

अगर आपको Studio Ghibli के बारे में नहीं पता है, तो बता दें कि यह जापान का एक मशहूर एनिमेशन स्टूडियो है। इसका नाम Hayao Miyazaki और Isao Takahata जैसे दिग्गज एनिमेटर्स ने दुनिया में मशहूर किया है। Spirited Away, My Neighbor Totoro और Howl’s Moving Castle जैसी फिल्मों के लिए यह स्टूडियो जाना जाता है। Ghibli की खासियत है इसकी पेंटिंग जैसी बैकग्राउंड्स, इमोशनल और एक्सप्रेसिव कैरेक्टर्स और ड्रीमलाइक एनिमेशन। इसी खूबसूरती को आजकल AI टेक्नोलॉजी के जरिए इंटरनेट पर नया रूप दिया जा रहा है। लोग Ghibli स्टाइल का इस्तेमाल कर खुद को, पॉपुलर मोमेंट्स को और अपने फेवरेट स्टार्स को रिक्रिएट कर रहे हैं।

क्या होगा पॉडकास्ट में?

अब सवाल यह है कि करिश्मा के इस Ghibli अवतार की गेस्ट लिस्ट में नजर आने वाले विराट कोहली, शाहरुख खान, ओप्रा विन्फ्रे और सुधा मूर्ति जैसे सितारे वाकई उनके Humans of Bombay पॉडकास्ट में आएंगे या यह सिर्फ एक क्रिएटिव हिंट है। वैसे फैंस तो पहले ही इस पर बहस शुरू कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “अगर शाहरुख खान इस पॉडकास्ट में आए तो ये बेस्ट एपिसोड होगा!” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “Ghibli का ये नया AI ट्रेंड तो कमाल है, करिश्मा आपने इसमें जान डाल दी।”

AI का जलवा और नया ट्रेंड

सोशल मीडिया पर AI और Ghibli स्टाइल का ये कॉम्बिनेशन लोगों के दिलों पर छा गया है। कई यूजर्स ने अपने Ghibli अवतार बनाए हैं और यह ट्रेंड थमने का नाम नहीं ले रहा। करिश्मा मेहता का ये क्रिएटिव पोस्ट इस बात का सबूत है कि AI और आर्ट का यह नया मेल कुछ दिनों तक चर्चा में बना रहने वाला है। तो अब देखना यह है कि क्या करिश्मा की इस वर्चुअल गेस्ट लिस्ट से कुछ रियल पॉडकास्ट कनेक्शन निकलता है या नहीं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 28, 2025 08:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें