---विज्ञापन---

इंटरनेट का हिंदी नाम जानते हैं आप? जवाब सुन हिल जाएगा दिमाग

General Knowledge : क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट को हिंदी में क्या कहते हैं? क्या आपको पता है कि Movie को हिंदी में क्या कहते हैं? आइये ऐसे ही दिलचस्प सवालों के जवाब जानते हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Sep 28, 2024 14:40
Share :

General Knowledge : आज के समय में ऐसी कई शब्द हैं, जो अंग्रेजी के होते हैं और हम उनका रोजमर्रा की जिंदगी में खूब इस्तेमाल करते हैं। जैसे मोबाइल अंग्रेजी शब्द है लेकिन हर कोई इसे मोबाइल ही कहता है। अब कोई इसे ‘सचल दूरभाष यंत्र’ थोड़ी कहता है। आइये हम आपसे कुछ ही सवाल पूछते हैं, जिनके जवाब शायद ही सबके पास हो। चलिए शुरू करते हैं।

सवाल : क्या आप जानते हैं कि इंजीनियर को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब : यंत्र विशेषज्ञ या अभियंता

---विज्ञापन---

सवाल : पासवर्ड क्या होता है, ये तो शायद सबको पता होगा लेकिन हिंदी इसे क्या कहते हैं?
जवाब : कूटशब्द

सवाल : यूनिफॉर्म को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब : गणवेश

---विज्ञापन---

सवाल : रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब : रेलवे स्टेशन को हिन्दी में ‘लौह पथ गामिनी विराम बिंदु’ या ‘लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल’ कहते हैं।

सवाल : पैसे तो खूब जमा किए होंगे भाई, लेकिन बताओ बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब : अधिकोष

सवाल : फ्रिज या रेफ्रिजेरेटर को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब : शीतक यंत्र

यह भी पढ़ें : अंग्रेजी में कौन-सा अक्षर सबसे बाद में जोड़ा गया? 

सवाल : Movie को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब : Movie को हिन्दी में ‘ चलचित्र ‘ कहते हैं।

सवाल : इंटरनेट का हिंदी नाम जानते हैं आप?
जवाब : इंटरनेट को अंतरजाल कहते हैं।

यह भी पढ़ें : ऐसी क्या चीज है, जो सिर्फ बोलने से टूट जाती है? 

इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Sep 28, 2024 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें