General Knowledge: ऐसे कई सवाल हैं, जिनका जवाब मिला मुश्किल हो जाता है। खासतौर पढ़ाई करने वालों छात्रों के लिए हम कुछ दिलचस्प और चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं। नीचे दिए गए सवालों को पढ़िए और जानिए कि कितने सवालों का जवाब आपको पहले से पता था।
किस जीव पर पेट्रोल डालते ही वह मर जाता है?
बिच्छू ऐसा कीड़ा है, जिस पर पेट्रोल डालते ही वह मर जाता है।
कौन सा जानवर सबसे अधिक बच्चे पैदा कर सकता है?
खरगोश,ऐसा जानवर है जो सबसे अधिक बच्चे पैदा कर सकता है।
ऐसा कौन सा जानवर है जो जन्म लेते ही अपनी मां को मार देता है?
बच्चे मादा बिच्छू की पीठ पर तब तक बैठे रहते हैं जब तक कि वे उसे खाकर खोखला न कर दें।
कौन सा जानवर इंसान की तरह बोल सकता है ?
तोता, इंसान की बातों को दोहरा सकता है।
ऐसा कौन सा जानवर है जो गर्दन काटने पर 9 दिन जिंदा रहता है?
कहा जाता है कि कॉकरोच गर्दन कटने के 9 दिन बाद भी जिंदा रहता है।
यह भी पढ़ें : शतरंज तो जानते हैं लेकिन चतुरंग क्या है? जानें दिलचस्प सवालों के जवाब
इंसानों पर सबसे अधिक हमला कौन सा जीव करता है?
इंसानों पर सबसे अधिक हमला करने वाला जीव मच्चर है।
ऐसा कौन सा जानवर है जो अंडे और दूध दोनों देता है?
प्लैटीपस और एकिड्ना। दोनो ही जीव दूध देते हैं लेकिन ये संतान पैदा करने के लिए अंडे देते हैं।
बिना पानी के कौन सा जानवर जिंदा रह सकता है?
वैज्ञानिकों के अनुसार कंगारू चूहे एकमात्र ऐसे जानवर हैं जो पानी के बिना भी जीवित रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें : कैसे पड़ा हल्दीघाटी, पानीपत और खजुराहो का नाम? यहां पढ़िए वजह
दिल्ली में सबसे महंगा घर किसका है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पृथ्वीराज रोड़ स्थित DLF के चेयरमैन केपी सिंह की बेटी रेणुका तलवार के पास दिल्ली में सबसे महंगा घर है. उनके घर की कीमत करीब 435 करोड़ रूपये है।