---विज्ञापन---

Shark Tank में गौरव तनेजा को मिली Youtube बंद करने की सलाह! सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कही ये बात

Gaurav Taneja Shark Tank India : पूर्व पायलट और यूट्यूबर गौरव तनेजा का कहना है कि शार्क टैंक इंडिया से उन्हें Youtube बंद करने की सलाह दी गई है ।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 20, 2025 17:02
Share :

Gaurav Taneja Shark Tank India : फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा हाल ही में शार्क टैंक इंडिया पर अपने सप्लीमेंट ब्रांड बीस्टलाइफ की पिचिंग करते हुए दिखाई दिए। शार्क टैंक इंडिया में शामिल होने के बाद गौरव तनेजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर कहा है कि उन्हें Youtube चैनल बंद करने की सलाह दी गई।

एपिसोड प्रसारित होने के बाद गौरव तनेजा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ” यूट्यूब बंद करो और एक ही व्यवसाय में लग जाओ। शार्क टैंक इंडिया पर कुछ शार्कों से मुझे यही सलाह मिली। वे मेरे जवाब से बहुत खुश नहीं दिखे और उन्होंने कहा, ‘आपका फोकस नहीं होगा और आप वहां से पैसे बना लोगे।’

---विज्ञापन---

गौरव तनेजा ने आगे लिखा, “लेकिन मुझे लगा कि यह एक जोखिम भरा कदम है जो मदद करने से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।” इसके बाद गौरव ने अपने अनुभव और जानकारी के बारे में बात की। शार्क टैंक में मिली सलाह को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद गौरव तनेजा एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं।

---विज्ञापन---

बता दें कि शार्क टैंक इंडिया SonyLIV पर प्रसारित हो रहा है।  सामने आए वीडियो में शार्क में से एक अनुपम मित्तल कह रहे हैं कि जब मैंने शुरुआत की तो मैं आपके जैसा ही था। मैंने खुद को एक स्टार के रूप में सोचा था लेकिन जब आप खुद को एक स्टार के रूप में सोचते हैं तो आपको यह भी लगता है कि आप गलत नहीं हो सकते।”

यह भी पढ़ें : पालतू बिल्ली ने मालिक के बॉस को भेज दिया इस्तीफा और चली गई नौकरी; जानें कैसे हुआ ये कांड

इसके साथ गौरव तनेजा से यह भी कहा गया था कि अगर आप कुछ और करेंगे तो स्टार्टअप में समय नहीं दे पाएंगे, आपको हर समय वहां रहना होगा। ऐसा नहीं है कि मुझे आप पर भरोसा नहीं है लेकिन मुझे भारतीय व्यवसायियों पर भरोसा है। वे आप जैसे पार्ट टाइम वाले लोगों को सफल नहीं होने देंगे।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 20, 2025 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें