---विज्ञापन---

तलाक को लेकर हुए ट्रोल तो भड़के गौरव तनेजा, रितु के साथ फोटो शेयर कर लगाई फटकार

Gaurav Taneja And Ritu Rathee : अलग होने की अटकलों के बीच गौरव तनेजा और रितु राठी ने अपनी तस्वीर शेयर की है। इसके बाद गौरव तनेजा ने ट्रोल करने वालों को जमकर फटकार लगाई है। दोनों की नई फोटो वायरल हो रही है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 20, 2024 08:01
Share :
Gaurav Taneja with Ritu Ratheee

Gaurav Taneja And Ritu Rathee : फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर गौरव तनेजा हाल ही अपनी पत्नी रितु के साथ तलाक की खबरों को लेकर चर्चाओं में आए थे। अटकलों और चर्चाओं के बीच गौरव तनेजा ने पत्नी के साथ फोटो शेयर की है और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। गौरव तनेजा ने पत्नी के साथ फोटो शेयर कर जो लिखा है, उससे तरह -तरह की अटकलों पर विराम लग गया है।

फोटो शेयर कर गौरव तनेजा ने लिखा है कि आपके माता-पिता भी अपनी शादी में कठिन दौर से गुजरे होंगे और शायद उन्होंने आपको (निकटतम परिवार को) इसके बारे में बताया भी नहीं होगा। संदेश स्पष्ट है, जब तुम्हारे मां-बाप ने तुम्हें अपने रिश्ते में नहीं घुसाया, तो हम कैसे घुसाएं।”

---विज्ञापन---

कैसे उड़ी थी तलाक की अफवाह?

गौरव तनेजा और रितु राठी की शादी की अफवाहें तब फैलने लगीं जब रितु राठी को प्रेमानंद महाराज की शरण में मार्गदर्शन प्राप्त करने पहुंची थीं। जहां उन्होंने शादीशुदा जिंदगी में आई परेशानी और बेटियों की कस्टडी को लेकर सलाह ले रही थीं। इस वीडियो में रितु राठी का चेहरा तो नहीं दिखाई दिया लेकिन लोगों ने पहचान लिया कि ये आवाज रितु की है। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और दोनों तलाक लेने जा रहे हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Taneja (Flying Beast) (@taneja.gaurav)

सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर गौरव तनेजा और रितु राठी ट्रेंड हो गईं। कई हजार लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर पोस्ट किया। तब गौरव ने एक पोस्ट लिखकर कहा था कि हम रोते नहीं हैं, हम कम बोलते हैं और कम व्यक्त करते हैं। हममें से कुछ लोग ऐसे ही बने हैं। सोशल मीडिया पारिवारिक मामलों पर चर्चा करने की जगह नहीं है। मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। उम्मीद है कि जल्द ही सब सुलझ जाएगा।

यह भी पढ़ें : शख्स को मौत के मुंह से खींच लाया सब इंस्पेक्टर, भाजपा विधायक ने जमकर की तारीफ; देखें वीडियो

नए फोटो पर आ रहे कमेंट्स

रितु राठी और गौरव तनेजा की नई फोटो सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। एक ने लिखा कि हर कोई जानता है कि यह एक पब्लिसिटी स्टंट था। एक अन्य ने लिखा कि आप दोनों को साथ देखकर अच्छा लग रहा है। एक अन्य ने लिखा कि जो लोग साल में 5 ब्रेकअप करते हैं वो इनको एक लड़ाई पर जज कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 20, 2024 07:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें