Georgia Meloni’s selfie with PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली गए थे। इस बैठक में शामिल होने और कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी देश वापस आ गए हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि उनका यह दौरा काफी उपयोगी रहा और स्वागत के लिए इटली की जनता और वहां की सरकार का आभार भी जताया है। पीएम मोदी के स्वदेश लौटने से पहले उनकी इटली की पीएम से हुई मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी की सेल्फी
पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात का इतंजार सोशल मीडिया पर भी तमाम यूजर्स कर रहे थे। दोनों की मुलाकात के बाद जो तस्वीर सामने आई, वो तुरंत वायरल हो गई। जॉर्जिया मेलोनी एक बार फिर पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेती दिखाई दीं।
पीएम मोदी और जॉर्जिया मेलोनी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें इटली की पीएम मोदी के साथ सेल्फी ले रही हैं। दोनों एक दूसरे के साथ सहजता के साथ खड़े हैं और फोटो क्लिक करवा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने X अकाउंट पर इस दौरे का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जॉर्जिया मेलोनी सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं।
Cutest Picture of the day #Melodi 😍 pic.twitter.com/ZnXIiCKEOJ
---विज्ञापन---— महेश कुमार 🇮🇳 (@maheshk307) June 15, 2024
These pictures are the answer to a million questions.
Most awaited moment of G7 Summit #Melodi 🥰 pic.twitter.com/6qqTdco2c7
— Akanksha Parmar (@iAkankshaP) June 15, 2024
Strengthening international cooperation like never before! pic.twitter.com/CaRng272AT
— BJP (@BJP4India) June 15, 2024
#Melodi ये कैमरा वाले भी हमारे देश के इंटरनेटजीवी को काम दे ही देते हैं! गजब क्लिक है! pic.twitter.com/5MDPnTctZJ
— Naushad Shaikh (@naushadsheikh23) June 15, 2024
Fan girl moment for meloni #Melodi pic.twitter.com/xZ8vpk5w9W
— Indian cricket fan (@Kuldeep01631232) June 15, 2024
An important G7 Summit, where I presented India’s perspective at the world stage. Here are highlights. pic.twitter.com/amU77yJ79Z
— Narendra Modi (@narendramodi) June 15, 2024
बता दें कि इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचने वाले अधिकतर नेताओं का जॉर्जिया मेलोनी ने हाथ जोड़कर स्वागत किया, जो भारतीय परंपरा है। जॉर्जिया मेलोनी द्वारा अपनाए गए स्वागत के इस तरीकों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। अब पीएम मोदी के साथ ली गई सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें : इटली की PM Giorgia Meloni का ‘नमस्ते’ वीडियो वायरल, कमेंट्स में भारत की तारीफों के पुल
Good friends at COP28.#Melodi pic.twitter.com/g0W6R0RJJo
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) December 1, 2023
बता दें कि साल दुबई में जब COP28 जलवायु शिखर सम्मेलन हुआ था, तब मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली थी, जो खूब वायरल हुई थी। इस तस्वीर को शेयर करने के बाद मेलोनी ने कैप्शन लिखा था, “COP28 में अच्छे दोस्त। #मेलोडी।”