Funny Viral Video: भारत की एक ‘टेक्नोलॉजी’ देखकर पूरी दुनिया के लोग हैरान रह जाते हैं और भारत के लोग इस ‘टेक्नोलॉजी’ को समय समय पर अपडेट करते रहते हैं। इस टेक्नोलॉजी का नाम है जुगाड़! भारतीय लोगों का जुगाड़ देखकर लोगों का दिमाग चकरा जाता है। ऐसे ही एक जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दो दोस्त अकाउंट में पैसे ना होने के बाद भी ATM से चाय के दाम का जुगाड़ करते दिखाई दे रहे हैं। एक शख्स ATM कार्ड लेकर मशीन के पास पहुंचा और बैलेंस चेक किया। उसके अकाउंट में एक रुपया भी नहीं था लेकिन इसके बाद भी वह ATM से चाय का दाम निकाल ही लिया।
दरअसल इस लड़के ने ATM से अकाउंट में पैसे चेक कर रहा था और मशीन से एक पर्ची मिल रही थी। ऐसा उसने कई बार किया और इतनी बार अकाउंट चेक किया की उसके पास एक थैली भरकर पर्ची जमा हो गई। इस पर्ची को लेकर वह भंगार की दूकान पर पहुंचा और उसे बेच दिया।
Ye technique india se bahar nahi jaani chahiye . 😭 pic.twitter.com/tqREmxj6Bq
---विज्ञापन---— Hunटरर ♂ (@nickhunterr) February 17, 2024
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ATM से मिली पर्ची को बेचने पर उसे 20 रुपए मिले और 20 रुपए में दो चाय मिल गई। अकाउंट में एक रुपया भी नहीं होने पर दोनों दोस्त ने चाय के दाम निकाल लिए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इससे अच्छा तो ये दोनों भीख मांग लेते। एक अन्य ने लिखा कि एक चाय के लिए इतनी मेहनत कौन करता है भाई?एक ने लिखा कि आत्मनिर्भर भारत को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया है इन युवाओं ने। एक ने लिखा कि अकाउंट में पैसा ना होने पर जब कोई निकालने की कोशिश करता है तो फाइन लगता है।
यह भी पढ़ें : कौन हैं कनिका टेकरीवाल? 33 साल की उम्र में जिनके पास हैं 10 प्राइवेट जेट
वहीं कुछ लोगों ने इन दोनों लड़कों पर कार्रवाई की मांग की है। एक ने लिखा कि ऐसे लोगों की पहचान कर इनपर फाइन लगाना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि जिस बैंक में इनका अकाउंट है उसे सीज कर देना चाहिए। एक ने कहा कि इस लड़कों ने जो जुगाड़ लगाया है, वाकई ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं होगा लेकिन ये बुरे फंस सकते हैं।
बता दें कि इस वीडियो की असलियत किया है, इसकी जानकारी नहीं है लेकिन शख्स इंडियन बैंक में घुसकर, इंडसइंड बैंक के ATM से कैनरा बैंक की पर्ची निकाल रहा है, मतलब कुछ तो गड़बड़ है।