---विज्ञापन---

Sindhi Chola Chaap Recipe: स्नैक से लेकर डिनर में केवल 15 मिनट में बनाएं लजीज सिंधी छोला चाप, जानें रेसिपी

नई दिल्ली: छोले प्रोटीन या फाइबर का एक ही अच्छा सॉर्स होता है। इसलिए जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे होते हैं वो छोलों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करते हैं। वैसे तो आमतौर पर घरों में छोले-चावल बनाने का प्रचलन है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि छोलों की मदद से […]

Edited By : Pooja Attri | Updated: Aug 6, 2022 16:33
Share :

नई दिल्ली: छोले प्रोटीन या फाइबर का एक ही अच्छा सॉर्स होता है। इसलिए जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे होते हैं वो छोलों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करते हैं। वैसे तो आमतौर पर घरों में छोले-चावल बनाने का प्रचलन है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि छोलों की मदद से आप कई तरह की डिशेज बनाकर भी खा सकते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए सिंधी छोला चाप बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये चाप स्वादिष्ट और लजीज होने के साथ-साथ बहुत कम समय में बनकर तैयार भी हो जाती है, तो चलिए जानते हैं सिंधी छोला चाप बनाने की रेसिपी-

सिंधी छोला चाप बनाने की सामग्री-
-काबुली चने 300 ग्राम
-प्याज 3 (कटी हुई)
-लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच
-टमाटर 2 (कटे हुए)
-अदरक आधा टुकड़ा
-लहसुन 1 (छोटा)
-हरी मिर्च 5
-गरम मसाला आधा चम्मच
-नमक स्वादानुसार
-हल्दी पाउडर 1/2 चम्मच
-तेल 3 चम्मच

सिंधी छोला चाप बनाने की रेसिपी-
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले काबुली चने को पानी में भिगोकर अलग रख दें।
फिर आप एक कुकर में छोले, पानी और नमक डालें और सीटी लगाकर अच्छे से उबाल लें।
इसके बाद आप एक दूसरे कुकर में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें।
फिर आप इसमें प्याज डालें और हल्का ब्राउन होने तक भून लें।
इसके बाद आप इसमें अदरक, प्याज, लहसुन और हरी मिर्च आदि डालकर थोड़ी देर पकाएं।
फिर आप कुकर में काबुली चने और बाकी की सारी सामग्री डालें।
इसके बाद आप इसमें एक सीटी लगाकर गैस बंद कर दें।
फिर आप एक प्लेट में बन काटकर रख दें।
इसके बाद आप इसके ऊपर पहले छोले और बाकी की सारी सामग्री डालें।
अब आपकी स्वादिष्ट सिंधी छोला चाप बनकर तैयार हो चुकी है।

First published on: Aug 06, 2022 04:33 PM
संबंधित खबरें