---विज्ञापन---

Friendship Day 2022: अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे, जानें वजह

नई दिल्ली: आज पूरे देश में धूमधाम से फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। ये दिवस हर साल अगस्त के पहले हफ्ते में ही मनाया जाता है। इस दिन सभी दोस्त अपनी यारी को सेलिब्रेट करते हैं। ये दिन दोस्ती को समर्पित है और लोग इसे खास बनाने के लिए दोस्तों से मिलते है उनके […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 7, 2022 11:14
Share :
फ्रेंडशिप डे 2022
फ्रेंडशिप डे 2022

नई दिल्ली: आज पूरे देश में धूमधाम से फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है। ये दिवस हर साल अगस्त के पहले हफ्ते में ही मनाया जाता है। इस दिन सभी दोस्त अपनी यारी को सेलिब्रेट करते हैं। ये दिन दोस्ती को समर्पित है और लोग इसे खास बनाने के लिए दोस्तों से मिलते है उनके साथ पार्टी करते है और अपने साथियों को फ्रेंडशिप बेल्ट भी गिफ्ट करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मित्रता दिवस यानि फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाया जाता है। दरअसल इसके पीछे भी एक रोचक कहानी है जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं।

अगस्त के पहले हफ्ते में ही क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे?

---विज्ञापन---

हर साल सभी लोग अगस्त के पहले हफ्ते में फ्रेंडशिप डे धूमधाम से मनाते हैं। इस दिवस को पहले हफ्तें में मनाने के पीछे भी एक वजह है। ऐसा माना जाता है कि अमेरिका में सन् 1935 में अगस्त के पहले रविवार को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। जिस व्यक्ति की हत्या हुई थी उसका एक काफी अच्छा दोस्त था। दोस्त के मौत की सूचना मिलते ही वह दोस्त हताश हो गया था। यह खबर सुनने के बाद उस व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।

इस आत्महत्या की खबर सामने आते ही अमेरिकी सरकार ने दोस्ती और लगाव के इस रूप को देखकर अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाने का फैसला लिया। सरकार के इस निर्णय के बाद धीरे धीरे ये दिवस पहले अमेरिका और फिर पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाने लगा। इस दिवस का लोगों को पूरे साल भर इंतजार रहता है।

---विज्ञापन---

फ्रेंडशिप डे का महत्व

दोस्त हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बिना दोस्तों के ये जीवन अधूरा है। मित्रों से हमें ढेर सारी चीज़े सीखने को मिलती है और कई बार वे हमें जीने के सही मायने भी सिखा कर चले जाते हैं। इन्हीं दोस्तों को धन्यवाद करने के लिए ये दिवस मनाया जाता है। इस दिन हमें हमारे सभी मित्रों को उनके साथ के लिए धन्यवाद करना चाहिए और उनकी खुशी की दुआं मांगनी चाहिए।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 07, 2022 11:12 AM
संबंधित खबरें