कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में बना शीशे का सुंदर घर जिसे ‘इनविजिबल हाउस’ कहा जाता है. इस घर के किचन की दीवारें कांच से बनीं हैं. ये सुंदर और बेहद खास घर हर किसी का सपना हो सकता है लेकिन एक फेमस टिकटॉकर से लिए ये घर एक बुरे सपने जैसा हो गया.
एक सेल्फी के लिए देनी पड़ी इतनी कीमत
TikTok पर मशहूर शॉन डेविस ने इस घर को लेकर अपने बुरे एक्सपीरियंस को शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि एक सेल्फी लेने के चलते उन्हें 10,000 डॉलर यानी करीब 8 लाख रुपये का बड़ा बिल थमा दिया गया. शॉन डेविस का ये एक्सपीरियंस अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि यह घर जोशुआ ट्री नेशनल पार्क के पास है और इसकी कीमत लगभग 2,400 डॉलर प्रति रात है.
---विज्ञापन---
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक शॉन डेविस ने बताया कि उन्होंने और उनके दोस्तों ने इस घर को एक फोटो शूट के लिए किराए पर लिया था. घर बाहर से दिखने में बहुत खूबसूरत और सुंदर था. इस घर की खासियत है कि इसके बाहर की दीवारें शीशे की बनी हैं, जिससे ये पूरी तरह से आस-पास के वातावरण में घुल-मिल जाता है. इस घर में रहने वाले लोगों का एक्सपीरियंस बेहद खास होता है.
शॉन ने आगे बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड ने यहां के वॉशरूम में एक सेल्फी ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस पोस्ट में उन्होंने एक ब्रांड को टैग भी किया. जिसके बाद Airbnb के मालिक ने उन पर भारी जुर्माना लगा दिया.
घर में पूरी रात आतीं हैं आवाजें
वहीं, शॉन ने इस घर को लेकर अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. उन्होंने कहा इस घर में सोने का अनुभव बिल्कुल भी अच्छा नहीं था. क्योंकि इस घर की दीवारें शीशे की होने के कारण रात के समय में बाहर की सभी चीजें अंदर से दिखती हैं लेकिन बाहर से अंदर कुछ भी नहीं दिखता है. इसके अलावा रात के समय में घर के अंदर अजीब-अजीब सी आवाजें आती हैं जिसके कारण हम पूरी रात नहीं सो पाए. शॉन का ये एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.