---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

सावधान! आधार कार्ड के जरिए भी हो सकती है ठगी, कैसे चूना लगा रहे जालसाज? ऐसे करें बचाव

आधार कार्ड के जरिए भी ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अनजान लोग कॉल या एसएमएस के जरिए लोगों को चूना लगा रहे हैं। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि किसी भी अनजान शख्स के साथ कोई पर्सनल डिटेल शेयर नहीं करनी चाहिए। आधार कार्ड के जरिए ठगी से कैसे बचा जा सकता है, इसके बारे में जानते हैं?

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Apr 8, 2025 16:42
Aadhaar card

आधार कार्ड के जरिए ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। फ्री रिचार्ज, कैशबैक, क्रेडिट कार्ड ऑफर, ओएलएक्स के फर्जी नंबरों से या फर्जी कस्टमर केयर से आपको कोई कॉल या मैसेज आता है तो सावधान हो जाएं। लोन माफी, फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, प्रमोशनल लिंक और केबीसी के नाम पर भी लगातार फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। आधार कार्ड कई जगह यूज होता है, लोग बिना सोचे-समझे इसकी डिटेल शेयर कर देते हैं। इसका फायदा जालसाज उठाते हैं, जो देखते ही देखते खाता खाली कर देते हैं।

यह भी पढ़ें:मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड फेंकने वाला गिरफ्तार; ISI ने रची साजिश, हमले के पीछे ये गैंगस्टर

---विज्ञापन---

UIDAI के जरिए आप अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं। आधार कार्ड की पर्सनल जानकारी को ठगी के अलावा किसी और गलत काम में भी यूज किया जा सकता है। आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के तरीकों के बारे में जानते हैं। आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए बायोमेट्रिक डेटा को लॉक करना जरूरी है। UIDAI की ओर से यूजर्स को लॉक-अनलॉक की सुविधा दी जाती है। इसका उद्देश्य बायोमेट्रिक्स डेटा फिंगर प्रिंट्स और आइरिस स्कैन की गोपनीयता को सेफ रखना होता है। एक बार आधार को लॉक करने के बाद कोई भी आपकी अनुमति के बिना इसे यूज नहीं कर सकता।

आधार को ऐसे करें लॉक

  • सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/bio-lock पर जाएं।
  • इसके बाद आपको चेक बॉक्स का ऑप्शन स्क्रीन पर दिखेगा, उस पर क्लिक करें। इस पर लिखा होगा कि जब तक आप अपने बायोमेट्रिक को अनलॉक नहीं करेंगे, तब तक बायोमेट्रिक का ऑथेंटिकेशन नहीं कर सकेंगे।
  • इस पर क्लिक के बाद Lock/Unlock Biometrics का ऑप्शन खुलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको 12 अंकों का आधार नंबर फिल करना है। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर सेंड OTP पर क्लिक करना होगा।
  • आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को डालकर सब्मिट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको फिर Lock/Unlock का ऑप्शन दिखेगा। किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:‘लोगों को गुमराह…’, राहुल गांधी के बिहार दौरे पर उपेंद्र कुशवाहा का निशाना, संविधान को लेकर दी ये नसीहत

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Apr 08, 2025 04:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें