---विज्ञापन---

Video: सुनार के सामने लुटेरी महिलाओं का वीडियो वायरल, 16 लाख का लगाया चूना

Jewelry Looted Video Viral: एक ज्वेलरी शॉप से लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है चार महिलाएं गहने देखने के लिए दुकान में प्रवेश करती है, इसके बाद दो महिलाएं बातों में उलझाकर दुकान से गहने चुरा लेती है।    

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 12, 2024 12:46
Share :
Woman Looted Jewelry from shop Viral Video
Woman Looted Jewelry from shop Viral Video

Woman Looted Jewelry from shop: सुनार की दुकान पर चोरी का वीडियो सोशल मीडिया वार वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 4 महिलाएं सुनाार की दुकान से चोरी करती नजर आ रही है। उनकी प्लानिंग इतनी परफेक्ट थी कि सुनार को इसकी भनक तक नहीं लगी।

ज्वेलरी की दुकान पर दुकानदार अक्सर चौकन्ने रहते हैं। कभी-कभी ग्राहक अपनी बातों में उलझाकर खरीदारी के नाम पर पूरा ध्यान खींच लेते है। इस दौरान दुकानदार को पता ही नहीं चलता और वे हाथ साफ कर लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

---विज्ञापन---

वायरल हो रहे सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि दुकान में घुसी 4 महिलाएं, दुकानदार को अपना बातों मे ले लेती है। इसके बाद साढ़े 16 लाख की ज्वेलरी से हाथ साफ कर देती है। दुकानदार को इस घटना की भनक तक नहीं लगती है। वह अपने काम में लगा रहता है। वीडियो देख यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः ‘हार गया तो मूंछ-बाल मुंडवा लूंगा…’, राजस्थान में BJP के मंत्री का चुनावी जीत पर बड़ा ऐलान

ऐसे अंजाम दी घटना

दुकान में चारों महिलाएं एक साथ प्रवेश करती है। इसके बाद पीली साड़ी में दिख रही 2 महिलाएं दुकान में मौजूद दुकानदार को ज्वेलरी में दिखाने में उलझा देती है। इस दौरान वह अपने काम में लगा रहता है। वहीं काली साड़ी में दुकान के गेट पर बैठी दो महिलाएं अन्य दो महिलाओं के इशारे का इंतजार करती रहती है। पीली साड़ी में बैठी महिला दुकानदार से कानों में झुमका पहन रही होती है। इस दौरान दूसरी महिला देखने के बहाने दुकानदार को घेर लेती है।

तभी काली साड़ी में दुकान के गेट पर बैठी दोनों महिलाएं अपने काम में लग जाती है। देखते ही देखते वह अपने बैग में सोने से बने गहने भर लेती हैं और फरार हो जाती है। सीसीटीवी के मुताबिक घटना 24 जून 2024 सुबह 11 बजकर 11 मिनट की है।

ये भी पढ़ेंः BJP MLA अपनी ही सरकार के कामकाज से असंतुष्ट, मंत्री के सामने अधिकारियों से बोलीं- ‘मैं इन्हें मारूंगी’

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 12, 2024 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें