---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Premanand Ji Maharaj के आश्रम में झाड़ू लगाता दिखा WWE का मशहूर रेसलर, इनपर बन चुकी है फिल्म

former WWE wrestler sweeping Premanand Ji ashram: वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज की शिक्षाएं लाखों भक्तों के दिलों पर राज करती हैं. इन भक्तों में केवल सामान्य लोग नहीं, जाने माने चेहरे भी शामिल हैं. इन्हीं में से एक हैं भारत की तरफ से WWE में खेल चुके रेसलर रिंकू सिंह उर्फ वीर महान, जो प्रेमानंद जी के आश्रम में झाड़ू लगाते नजर आएंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Oct 31, 2025 19:14
veer mahaan sweeping Premanand Ji Maharaj ashram
veer mahaan sweeping Premanand Ji Maharaj ashram

former WWE wrestler sweeping Premanand Ji ashram: वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भारत की तरफ से WWE में खेल चुके रेसलर रिंकू सिंह उर्फ वीर महान झाड़ू लगाते नजर आ रहे हैं. रिंकू सिंह एक मशहूर बेसबॉल खिलाड़ी भी हैं. उनका वीडियो सामने आने के बाद फैंस हैरान रह गए. फैंस को उम्मीद नहीं थी कि खेल जगत में अपनी ताकत और शोहरत के लिए जाना जाता शख्स इतना विनम्र होगा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में पूर्व WWE पहलवान और बेसबॉल खिलाड़ी रिंकू सिंह वृंदावन स्थित प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में झाड़ू लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में वीर महान की तारीफों के पुल बांधे हैं.

वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया है?

सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल हो रहे इस वीडियो में रिंकू सिंह के अद्भुत परिवर्तन को दिखाया गया है. वीडियो के शुरुआत में पूर्व WWE रेसलर के अलग-अलग हाइलाइट्स से होती है. फिर उन्हें साधू के वेश में माथे पर तिलक लगाए सड़कों पर झाड़ू लगाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में उनके सफ़र को दिखाया गया है कि कैसे वे पहले बेसबॉल खिलाड़ी बने, फिर WWE में गए और आखिरकार वो अध्यात्म की ओर मुड़े. वीडियो के साथ एक कैप्शन भी शेयर किया गया है, “बेसबॉल, WWE से वृंदावन तक – रिंकू सिंह का आध्यात्मिक मोड़.

रिंकू सिंह की जर्नी पर बन चुकी है फिल्म

वीडियो में रिंकू सिंह के उस सफर को भी हाईलाइट किया गया है, कैसे 87 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से बेसबॉल फेंकने के बाद उनके पेशेवर करियर की शुरुआत हुई. पेशेवर बेसबॉल खेलने वाले रिंकू सिंह पहले भारतीय बने. अमेरिकी माइनर लीग में कई सीज़न बिताए. उनकी बेसबॉल की जर्नी पर, 2014 में डिज़्नी की ओर से “मिलियन डॉलर आर्म” नाम से एक फिल्म भी बनाई गई थी. यह उनकी और दिनेश पटेल की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्हें स्पोर्ट्स एजेंट जेबी बर्नस्टीन ने एक रियलिटी शो कंपीटिशन में खोजा था.

---विज्ञापन---

WWE की दुनिया में खूब बटोरी सुर्खियां

द ग्रेट खली के बाद 2018 में रिंकू सिंह की WWE की दुनिया में एंट्री हुई. रिंग में रिंकू सिंह वीर महान के नाम से से जाने गए. उन्होंने जॉन सीना और द ग्रेट खली जैसे बड़े नामों के खिलाफ मुकाबला किया. माथे पर तिलक लगाए, धोती से प्रेरित पोशाक पहने और रुद्राक्ष की माला पहने उनके देसी लुक ने उन्हें WWE की स्टेज पर अलग पहचान दी. वीडियो का सबसे दिल को छू लेने वाला हिस्सा प्रेमानंद महाराज के साथ उनकी बातचीत है. आध्यात्मिक गुरु उनसे कहते हैं, अगर तुम्हें लगता है कि तुम इस संसार के लायक हो गए हो तो आओ. जिस पर रिंकू मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर धीरे से जवाब देते हैं, लगने लगा है.

First published on: Oct 31, 2025 07:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.