---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

यूपी पुलिस की करतूत, चौकी में पकड़ी बिजली चोरी, फर्रुखाबाद में बिजली विभाग का एक्शन

Farrukhabad Police Station : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक पुलिस स्टेशन में बिजली की चोरी की जा रही थी। बिजली विभाग ने कार्रवाई की तो मामला की चर्चा हर तरफ हो रही है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Nov 26, 2024 12:01

Farrukhabad Police Station : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली के एक पुलिस चौकी में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। बिजली विभाग की टीम जब चेकिंग के लिए गई तो बिजली की चोरी की पकड़ी गई। इसके बाद बिजली विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया था, इस दौरान जांच में पता चला कि चौकी का 45 हजार रूपये का बिजली बिल बकाया है और बिजली का कनेक्शन काट दिया गया था. इसके बावजूद थाने में बिजली जल रही थी। जांच में पता चला कि थाने में बिजली की चोरी हो रही थी।

---विज्ञापन---

अधिकारियों ने बताया कि पुलिसचौकी में मीटर से बाईपास करके केबल जोड़कर बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। टीम ने कनेक्शन काटकर केबल कब्जे में ले लिया और इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी।


यह भी पढ़ें : मंडप में दूल्हे की जॉब पसंद न आई तो शादी ठुकराई, बोली-सरकारी नौकरी वाला चाहिए

सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिजली के खंभे पर चढ़कर बिजली कनेक्शन काट रहे कर्मचारियों को देखा जा सकता है। अब सोशल मीडिया पर इस पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

यह भी पढ़ें : 26/11 Mumbai Attack: कौन थे वो हीरोज? जिन्होंने जान देकर बचाईं जिंदगियां

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बिजली चोरी के नाम पर बहुत फर्जीवाड़ा भी हो रहा है। बिजली विभाग के अधिकारी मनमानी तरीके से पैसा भी वसूल रहे हैं। एक ने लिखा कि गजब है भाई, सरकारी बिल्डिंग में भी बिजली चोरी की जाती है। एक अन्य ने लिखा कि ये उत्तर प्रदेश है भैया, यहां कुछ भी हो सकता है।

First published on: Nov 26, 2024 12:01 PM

संबंधित खबरें