---विज्ञापन---

क्‍या आपने कभी देखा है टूटता तारा? तेज रोशनी से चमका आसमान, ज‍िसने देखा वो हैरान

Shooting Star Viral Video: क्या आपने कभी टूटता तार देखा है, हाल ही में हुई इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Dec 30, 2023 15:38
Share :
shooting star video
Photo Source : @JohnStew82

Shooting Star Viral Video: टूटते तारे को लेकर आपने कई सारी कहानियां सुनी होंगी। यह काफी प्रसिद्ध है कि टूटते तारे को देखकर मन्नत मांगने से जल्द पूरी होती है लेकिन क्या आपने कभी टूटते तारे को देखा है? इसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो जिसने भी देखा वह हैरान रह गया। आसमान में तेज रोशनी दिखाई दी।

ब्रिटेन के कई शहरों में लोगों ने टूटते तारे को देखा और उसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। लंदन, बर्मिंघम, रीडिंग, नॉरफ़ॉक जैसे शहरों में रहने वाले कई लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने टूटते तारे को देखा और सोशल मीडिया पर अपना अनुभव भी लिखा है।

---विज्ञापन---

शेयर किए जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के अंधेरे में एक तेज रोशनी आसमान से नीचे की तरफ आती दिखाई दे रही है। यह रोशनी तेजी से नीचे की तरफ आई और खत्म हो गई। कुछ सेंकड में सब सामान्य हो गया। हालांकि कुछ लोगों के कैमरे में यह दुर्लभ स्थिति कैद हो गई।

एक शख्स ने लिखा कि गाड़ी चलाते समय लंदन में एक उल्कापिंड को देखना कितना अविश्वसनीय क्षण था। यह एक टूटते तारे की तरह ही था, बहुत खुशी हुई कि किसी के कैमरे ने इसे रिकॉर्ड कर लिया।

एक शख्स ने लिखा कि मुझे लगा कि कोई नए साल पर आतिशबाजी कर रहा है लेकिन ये थोड़ा अजीब लगा तो मुझे भी हैरानी हुई। एक ने लिखा कि उस वक्त मैं गाड़ी ड्राइव कर रहा था, मुझे समझ ही नहीं आया कि आखिर ये है क्या? जब सोशल मीडिया पर लोगों ने वीडियो शेयर किया तब मुझे पता चला कि ये तो टूटता हुआ तारा था। एक ने लिखा कि मैंने इस अद्भुत नजारे को अपनी आंखों से देखा, वाकई ये बेहद मजेदार था।

यह भी पढ़ें : ‘पर्स में बम है फट जाएगा’… प्लेन रोकने को बंदे ने लगाया गजब का जुगाड़, पड़े लेने के देने

क्या होता है टूटता तारा?

वैज्ञानिकों के अनुसार, ये चट्टान और धूल के टुकड़े होते हैं, जो अंतरिक्ष से पृथ्वी की तरफ आते हैं और पृथ्वी के वायुमंडल में घर्षण के कारण ही वह चमकने लगते हैं। इन्हें उल्का पिंड भी कहा जाता है। अधिकतर उल्कापिंड पृथ्वी के करीब आने से पहले से ही जलकर खत्म हो जाते हैं लेकिन कुछ जमीन तक भी पहुंच जाते हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Dec 30, 2023 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें