---विज्ञापन---

शख्स ने 23 लाख छोड़ 18 लाख सालाना देने वाली कंपनी की ज्वाइन, सामने आई ये बड़ी वजह

सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि जो कंपनी ज्यादा सैलरी दे रही थी उसमें हफ्ते में 6 दिन वर्क कल्चर था, जबकि कम पैसे देने वाली में केवल 5 दिन काम करना है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 14, 2024 22:59
Share :
Employee
TCS ने की सैलरी में कटौती

Employee Turned Down Rs 23 Lakh For A Rs 18 Lakh Package: नौकरी में हर व्यक्ति अपनी बेहतरी चाहता है, कर्मचारी चाहता है कि उसकी सैलरी ज्यादा हो और वह लगातार बढ़ती ही रहे। लेकिन एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले शख्स ने इससे कुछ उलट किया है। दरअसल, इस शख्स ने 23 लाख सालाना देने वाली कंपनी को छोड़ ऐसे कंपनी को ज्वाइन किया है जो उसे महज 18 लाख सालाना ऑफर कर रही है।

दरअसल, ये पूरी कहानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म linkedin पर एक युवक ने शेयर की है। उसने बताया कि उसके एक दोस्त ने कम सैलरी देने वाली कंपनी को ज्वाइन किया है। जबकि वह उसके इस निर्णय से सहमत नहीं था। लेकिन आगे उसने अपनी पोस्ट में कहा कि जब उसके दोस्त ने इसका कारण बताया तो वह उससे संतुष्ट हो गया।

---विज्ञापन---

दोनों कंपनियों में ये है अंतर

पोस्ट में कहा गया कि जो कंपनी उसके दोस्त को ज्यादा सैलरी दे रही थी उसमें हफ्ते में 6 दिन वर्क कल्चर था। जबकि जो कम पैसे ऑफर कर रही है उसमें 5 दिन ही काम पर जाना है। इसके अलावा ज्यादा पैसे देने वाली कंपनी में वर्क फ्रॉम होम नहीं है, बल्कि कम पैसे दे रही कंपनी उसे वर्क फ्रॉम होम ऑफर करती है। इसके अलावा उसके दोस्त ने कहा कि कम पैसे देने वाली कंपनियों में कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं, पुरानी कंपनी में लगातार उसका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: हाई यूरिक एसिड से छुटकारा पाने के लिए खाएं ये 5 चीजें, जल्द मिलेगा आराम!

यूजर कर रहे कमेंट

linkedin पर की गई पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा यह सबसे अच्छा फैसला है। मैं किसी भी समय बेहतर पैकेज के बजाय बेहतर माहौल को चुनूंगा, क्योंकि मैंने दोनों का अनुभव किया है। दिन के अंत में आपको शांति की आवश्यकता होती है। सैलरी महीने में एक बार आती है, और सबसे ऊपर आपको एक सप्ताह तक प्रेरित रखता है। बाकी महीने आपको लचीलेपन, शांति, अच्छे माहौल की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: गुड़ या शहद, कौन है सेहत का राजा, किसका सेवन आपकी सेहत को देगा ज्यादा फायदा?

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Oct 14, 2024 10:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें