Bhopal Viral Video : मध्य प्रदेश की राजधानी में एक्सीडेंट की सूचना पहुंची पुलिस पर युवकों ने हमला कर दिया और पिटाई कर दी। पुलिस की पिटाई करते शख्स का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर रहा है जबकि पुलिसकर्मी भी डंडे से उसकी पिटाई कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि नशे में धुत युवकों ने पहले एक मजिस्ट्रेट की गाड़ी में ठोकर मार दी है। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर हबीबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू की। इस दौरान युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। एक युवक ने पुलिसकर्मी को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया, हालांकि अन्य पुलिसकर्मियों ने छुड़ाया और डंडे से शख्स की पिटाई की।
घटना रात करीब 3 बजे के आसपास हुई। पुलिस को बंसल वन के पास से एक महिला मजिस्ट्रेट की गाड़ी की एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। एक्सीडेंट के वक्त मजिस्ट्रेट गाड़ी में मौजूद थी। बताया गया कि एक शख्स शराब के नशे में था और एक्सीडेंट के बाद सड़क पर ही तमाशा करने लगा। बताया गया कि प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट कर शख्स फरार हो गया था।
राजधानी भोपाल
शराब के नशे में धुत शख्स ने पुलिसकर्मी को पीटकर फरार हो गया है .
शख्स पर आरोप था कि उसने महिला मजिस्ट्रेट की गाड़ी को ठोकर मारी थी pic.twitter.com/Jgs6tvWFLd
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) May 19, 2024
हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर सवाल उठे और युवकों के व्यवहार पर प्रश्न खड़े होने लगे। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ अलग अलग धाराओं में FIR दर्ज की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गाड़ी बरामद कर ली है।
यह भी पढ़ें : भारी पड़ा रील का चस्का, नदी में कूदने के बाद लड़के की मौत; बाहर निकाली गई लाश
पुलिस मारपीट करने वाले शख्स की तलाश कर रही है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि रात में शराब के नशे में धुत होकर एक शख्स गाड़ी कैसे ड्राइव कर रहा था? क्या शहर में रात के वक्त चेकिंग नहीं की जाती है? महिला मजिस्ट्रेट की गाड़ी को ठोकर मारने के बाद अगर शख्स का रवैया इतना उग्र है तो आम इंसान के साथ किस तरह का व्यवहार करता?