---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

Funny Video: लड़की फोटो के लिए मजे से दे रही थी पोज, अचानक कुत्ता आया और खींच ले गया गाउन

Dog Snatch girl cloth while clicking photo: सोशल मीडिया पर डॉग की शरारत से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सामने आया है। जिसमें लड़की फोटो के लिए पोज दे रही थी तभी अचानक कुत्ता लड़की की ड्रेस को उतार कर ले जाता है।

Author Published By : khursheed Updated: Dec 15, 2023 19:59
Funny Video: लड़की फोटो के लिए मजे से दे रही थी पोज, Dog आया और ले गया कपड़े उतार कर

Dog Snatch girl cloth while clicking photo: सोशल मीडिया पर अगर आप फनी वीडियो देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक मजेदार वीडियो है। लड़की फोटो के लिए पोज दे रही थी कि अचानक कुत्ता आया और उसका गाउन उतारकर ले गया। लड़की यह देखते ही कुत्ते के पीछे कपड़े लेने के लिए दौड़ती है। वहीं कुत्ते की इस अजीब हरकत को देखकर यूजर्स सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट करके अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

 

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बहुत ही फनी कमेंट्स किए हैं। एक शख्स ने लिखा कि डॉग को उसके मालिक ने ट्रेनिंग दी होगी, इसलिए उसने ऐसा किया होगा। वहीं, एक शख्स ने लिखा कि यह कुत्ता तो बहुत शरारती है, लड़कियों को छेड़ रहा है। तीसरे यूजर ने फनी कमेंट करके कहा कि अच्छा हुआ वह कुत्ता था, अगर कोई शख्स होता तो लड़की मार मारकर हालत खराब कर देती।

32 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर comedy_00001111 नामक हैंडल से अपलोड किया गया है, जिसे खबर बनाए जाने तक 32 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। 4 लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया है।

ये भी पढ़ें: ‘ऊई बाबा’ गाने पर बच्ची ने लगाए ठुमके, देख लोग बोले- इतना प्यारा डांस

ये भी पढ़ें: ‘शादी से पहले ही ऊंगली पर नचा रही है’, दुल्हन का इशारा मिलते ही झुक गया दूल्हा

ये भी पढ़ें: Video: ‘राणा जी माफ करना…’ गाने पर महिला कर रही थी डांस, गिरी स्टेज से 

First published on: Dec 15, 2023 07:59 PM

संबंधित खबरें