Who is Dhruv Rathee and Why In Trending: यूट्यूबर ध्रुव राठी इन दिनों खूब चर्चाओं और विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल अपने नए वीडियो की वजह से ध्रुव राठी कुछ लोगों के निशाने पर हैं तो कुछ उनके समर्थन में हैं। अपने नए वीडियो में ध्रुव राठी ने भारत के लोकतंत्र की तुलना नॉर्थ कोरिया और रूस से की है।
क्यों चर्चा में हैं ध्रुव राठी?
ध्रुव राठी ने अपने वीडियो में पूछा कि क्या भारत में वाकई लोकतंत्र है? वोट देकर सरकार और प्रधानमंत्री चुनने का मतलब यह नहीं है कि देश में लोकतंत्र है। वोटिंग तो नॉर्थ कोरिया और रूस में भी होती है लेकिन क्या वहां लोकतंत्र है? ध्रुव राठी वीडियो में कह रहे हैं कि हमारा देश एक देश और एक पार्टी की तरफ बढ़ रहा है।
अपने वीडियो ध्रुव राठी ने कई उदाहरण दिए हैं, उन्होंने हाल ही चंडीगढ़ चुनाव में हुई धांधली, पिछले कुछ समय से EVM पर उठ रहे सवाल, कई नेताओं के गाड़ी में अवैध रूप से मिले EVM मशीन आदि का जिक्र किया। इतना ही नहीं, ध्रुव राठी ने चंडीगढ़ चुनाव में हुई धांधली पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी जिक्र किया है।
लोकतंत्र पर उठाया सवाल
प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को 7 मामले में चुनाव आयोग से मिली क्लीन चिट का भी जिक्र किया है। इतना ही नहीं, मुख्य चुनाव अधिकारी के चुनने के लिए बने नए कानून पर उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की नीयत साफ है तो आखिरकार मुख्य चुनाव अधिकारी को चुनने की कमेटी से CJI को बाहर क्यों किया गया?
चुनाव में खर्च और चंदे को लेकर भी ध्रुव राठी ने बीजेपी पर सवाल उठाया और बार-बार सरकार गिराने का भी जिक्र किया है। ED और जांच एजेंसियों के दुरूपयोग का भी जिक्र है। दूसरी पार्टी के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर भी सवाल उठाया गया है।
‘हो जाएगा लोकतंत्र का अंतिम संस्कार’
किसान आंदोलन, पहलवानों के विरोध प्रदर्शन, बेरोजगारों, सामाजिक संगठनों के प्रदर्शन का जिक्र कर ध्रुव राठी ने कहा कि अगर यह सब चलता रहा तो ज्यादा दिन नहीं लगेंगे देश को नॉर्थ कोरिया और रूस बनने में ! चुनाव भी होगा, नेता भी चुने जाएंगे लेकिन लोकतंत्र का अंतिम संस्कार हो चुका होगा।
अब ध्रुव राठी के इस वीडियो को कुछ लोग देश की असल स्थिति बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि वह बस मोदी और बीजेपी विरोध में ऐसी बातें कह रहे हैं। अपने इसी वीडियो की वजह से ध्रुव राठी चर्चाओं में हैं।
यह भी पढ़ें : पुलिसवाले की हेकड़ी वकील ने निकाली, फेसबुक से सारी हरकतें लाइव कर डालीं, वीडियो वायरल
कौन हैं ध्रुव राठी?
ध्रुव राठी यूट्यूबर और व्लॉगर हैं, यूट्यूब पर करीब 15 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 29 साल के ध्रुव राठी मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं लेकिन अब जर्मनी में रहते हैं। राजनीति से जुड़े मुद्दों पर वीडियो बनाने के बाद ध्रुव राठी कई बार विवादों में आ चुके हैं।
शुरुआत में ध्रुव राठी ट्रैवल से जुड़े वीडियो बनाते थे। धीरे-धीरे वह राजनीति, सामाजिक मुद्दों पर भी वीडियो बनाने लगे। दिल्ली में रहकर शुरूआती पढ़ाई की, आगे की पढ़ाई के लिए जर्मनी गए और अब वही बस गए हैं।