CRICKET Funny Video: क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा खेला जाने वाले खेल है, इंडिया में क्रिकेट की दीवानगी हर जगह देखी जाती है। ऐसे में प्रोफेशनल क्रिकेट से इतर कई बार गली क्रिकेट के भी कई मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें के बल्लेबाज करारा शॉट खेलने के बाद भी आउट हो जाता है।
शॉट खेलने के बाद भी हुआ आउट
दरअसल, इस वीडियो में कुछ बच्चे क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन पिच में जगह-जगह गड्ढे नजर आ रहे हैं। ऐसे में जब गेंदबाज बल्लेबाज की तरफ गेंद डालता है तो वह आगे बढ़कर तेज शॉट खेलता है। खास बात यह है कि गेंद बल्ले से लगने के बाद तेजी से आगे जाती है। लेकिन जैसे ही गेंद एक गड्ढे में पड़ती है तो वह रिवर्स होकर वापस स्टंप से टकरा जाती है।
और पढ़िए – Shikha ने किया Beth Mooney का शिकार, शानदार कैच लपक शैफाली ने दिखाया एग्रेशन
Only way to get Mooney out against India. #INDWvsAUSW pic.twitter.com/NwVuf3hffR
— Jack (@mbappe_lottin__) February 23, 2023
ऐसे में बल्लेबाज अच्छा शॉट खेलने के बाद भी आउट हो जाता है। इस वीडियो में क्रिकेट खेल रहे बच्चे भी यह देखकर हंसते हुए नजर आते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्योंकि इसमें बल्लेबाज के आउट होने के तरीके पर सबकी हंसी छूठ रही है।
और पढ़िए – हरमनप्रीत कौर ने दिखाया बाजुओं का जोर, लॉन्ग ऑन पर ठोक डाला तगड़ा SIX, देखें वीडियो
वायरल होते हैं वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि भारत में जितना क्रेज प्रोफेशनल क्रिकेट का है, उतना ही क्रेज गली क्रिकेट का भी है। इंडिया में जगह-जगह बच्चे और बड़े क्रिकेट खेलते हुए नजर आ जाते हैं। ऐसे में कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर भी वायरल होते हैं। जैसे कि यह वीडियो वायरल हो रहा है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें