---विज्ञापन---

Women’s T20 WC 2023: Shikha ने किया Beth Mooney का शिकार, शानदार कैच लपक शैफाली ने दिखाया एग्रेशन

Women’s T20 WC 2023, IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कैप टाउन में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मुकाबले में Beth Mooney 54 रन बनाकर आउट हो गई हैं, उन्हें शिखा पांडे ने शैफाली […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 23, 2023 22:29
Share :
Women's T20 WC 2023 IND W vs AUS W Beth Mooney out Shefali Verma took a brilliant catch
Women's T20 WC 2023 IND W vs AUS W Beth Mooney out Shefali Verma took a brilliant catch

Women’s T20 WC 2023, IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कैप टाउन में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मुकाबले में Beth Mooney 54 रन बनाकर आउट हो गई हैं, उन्हें शिखा पांडे ने शैफाली वर्मा के हाथों कैच आउट कराया।

दरअसल, शिखा पांडे टीम इंडिया के लिए 12वां ओवर लेकर आई थीं। उन्होंने इस ओवर की पांचवी गेंद पर बेथ मूनी को प्वाइंट पर खड़ीं शैफाली वर्मा के हाथों कैच हाउट करा दिया। मूनी ने गैफ में चौका बटोरने की कोशिश की थी, जिसमें वह नकाम साबित हुईं और शैफाली ने एक शानदार कैच लपका। कैच लपकने के बाद उन्होंने एग्रेशन दिखाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

और पढ़िएआखिरी दम तक लड़ीं बेटियां, सेमीफाइनल में 5 रन से मिली शिकस्त

मूनी ने बनाए 54 रन

बेथ मूनी ने सेमीफाइनल में अपनी टीम के लिए शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 37 गेंद में 54 रन बनाए। इस दौरान 7 चौके और 1 छक्का ठोका।

और पढ़िएदगा कर बैठी हरमनप्रीत कौर किस्मत, धोनी की तरह क्रीज तक नहीं पहुंच पाया बल्ला, देखें वीडियो

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल लाइव स्कोर

अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर का खेल होने तक 3 विकेट खोकर 146 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ग्रैस हारिस 5 जबकि कप्तान मैग लैनिंग 28 रन बनाकर खेल रही हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (सी), ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह

ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (डब्ल्यू), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (सी), एशलेग गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Feb 23, 2023 07:55 PM
संबंधित खबरें