Jackpot Winner : लॉटरी जीतने के बाद कई लोगों की जिंदगी रातोंरात बदल चुकी है। हर कोई इसी उम्मीद से लॉटरी का टिकट खरीदता है कि हो सकता है किसी दिन किस्मत साथ दे और वो विजेता बन जाए। एक कपल के साथ ऐसा हुआ भी, वह लॉटरी के विजेता बन गए लेकिन उन्हें एक रुपये भी नहीं मिले सके। कपल का कहना है कि किस्मत ही खराब है।
UK के एक कपल राचेल कैनेडी और लियाम मैकक्रोहन ने बताया कि उन्होंने £182 मिलियन यूरोमिलियन्स (लगभग 1600 करोड़) का जैकपॉट जीता था लेकिन उनकी किस्मत खराब थी और उन्हें यह पैसा नहीं मिल पाया। दोनों पढ़ाई करते थे और लॉटरी का टिकट खरीदकर अपनी किस्मत आजमा रहे थे।
क्यों नहीं मिली जीत की रकम ?
छात्र राचेल कैनेडी ने बताया कि उन्हें एक संदेश मिला, जिसमें उन्हें विजयी होने की जानकारी दी गई थी। दोनों खुशी से झूम उठे लेकिन उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। राचेल ने बताया कि कि उनके पास £2.50 अकाउंट में नहीं थे, इस वजह से वह जैकपॉट कंपनी का शुल्क को जमा नहीं कर पाए और उनके हाथ से जैकपॉट निकल गया।
जैकपॉट कंपनी ने क्या कहा ?
वहीं जैकपॉट कंपनी ने यह कहते हुए इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी कि हमें यह कहानी पता है, हम उम्मीद करते हैं कि राचेल कैनेडी और लियाम मैकक्रोहन आगे भी टिकट खरीदकर अपनी किस्मत आजमाते रहेंगे। कंपनी ने दोनों को आगे के लिए शुभकामनाएं दी।
वहीं राचेल ने कहा कि कंपनी ने जब बताया कि हमें वह रकम अब नहीं मिल सकती तो मेरा दिल टूट गया। राचेल के दोस्त लियाम ने कहा कि हम अक्सर यह कल्पना किया करते थे कि अगर हम जैकपॉट जीत गए तो हम क्या करेंगे? हालांकि हमारी किस्मत ही खराब निकली।