Train Couple Kissing: दिल्ली मेट्रो में मारपीट, लड़ाई झगड़े और अश्लील हरकतों के कई वीडियो आपने देखने होंगे लेकिन ऐसा सिर्फ दिल्ली मेट्रो में नहीं होता है। इस तरह की हरकतें दुनिया की तमाम मेट्रो, ट्रेनों में होती है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेन के स्टेशन पर जब कपल किस करने लगा तो ऐसा अनाउंसमेंट हुआ कि सब हैरत में पड़ गए।
वायरल वीडियो लंदन के अंडरग्राउंड का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल प्लेटफॉर्म पर खड़ा है। दोनों किस कर रहे हैं और स्टेशन पर मौजूद लोग उन्हें देखने के बजाय ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन एक शख्स की नजर इस कपल पर पड़ गई। वह इनका वीडियो रिकॉर्ड करने लगा और फिर एक अनाउंसमेंट हुआ, जिसे सुनकर सब चौंक गए।
जो शख्स इस कपल का वीडियो बना रहा था, उसके पास एक मिनी माइक था। वह माइक लेकर खुद ही अनाउंसमेंट करने लगा कि यहां पर किस करने की छूट नहीं है। किस करने के लिए घर जाएं। यह अनाउंसमेंट सुनकर कपल चौंक उठा और जब ट्रेन आई तो दोनों वहां से चले गए।
हालांकि जब उन्हें सच्चाई पता चली तो बिना हंसे नहीं रुक पाए। स्टेशन पर मौजूद तमाम लोग भी हंस पड़े। अब यह वीडियो वायरल हो गया है जिसपर बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक शख्स ने लिखा कि ये शख्स इस तरह का प्रैंक कर रहा है, जो किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा बल्कि एक सबक दे रहा है। एक ने लिखा कि इस शख्स के प्रैंक की सच्चाई जान हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो जाता है। एक अन्य ने लिखा कि कुछ लोग दूसरों की हंसी और खुशी बर्दाश्त नहीं कर पाते।
यह भी पढ़ें : Delhi Metro Fight Video : गाली देने के बाद शुरू हुई मारपीट, दोनों पैर उठाकर पीटा; दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल
वीडियो को More Talent Less Limited नाम के Youtube चैनल पर अपलोड किया गया है। वीडियो को 44 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है और दस हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।