Meerut kawad Viral Video : कांवड़ यात्रा के दौरान कई जगह हंगामे और मारपीट के वीडियो सामने आ रहे हैं। नाराज कांवड़ियों द्वारा तोड़फोड़ और मारपीट के कई वीडियो वायरल हैं। इसी बीच अब मेरठ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नाराज कांवड़ियों ने कार सवार लोगों पर हमला कर दिया। कुछ लोगों ने भागकर खुद को बचा लिया लेकिन एक शख्स उनके हाथ लग गया, जिसके कपड़े तक फाड़ दिए गए।
वायरल वीडियो में कांवड़िये एक कार तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। कांवड़ियों ने जब कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी तो उसमें सवार तीन लोग निकलकर भाग गए। एक शख्स उनकी पकड़ में आ गया, जिसकी खूब पिटाई हुई। मामले की सूचना पाकर पुलिस और तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक कार क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और एक शख्स की पिटाई हो चुकी थी।
कांवड़ियों ने आरोप लगाया है कि कार में चार लोग सवार थे, गलत दिशा से गाड़ी चला रहे थे। हम लोग सामने आ रहे हैं, फिर भी ठोकर मार दी। हम लोग इतनी दूर से आ रहे हैं कि पैरों में छाले पड़ गए हैं। सारी मेहनत बर्बाद कर दी है। कांवड़ यात्रा में शामिल एक शख्स ने बताया कि कार ने एक की कांवड़ खंडित कर दी तो दूसरे को ठोकर मार दी।
मेरठ में कांवड़ियों ने कार में कर दी तोड़फोड़, रॉन्ग साइड आ रही कार ने कांवड़ियों को मारी टक्कर,कांवड़ खंडित होने से गुस्साए कांवड़ियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी और कार सवार मुस्लिम युवकों को पीटा
Live तोड़फोड़ pic.twitter.com/aY20eiJ4pC— shalu agrawal (@shaluagrawal3) July 26, 2024
मेरठ में जिन कांवड़ियों ने जिस कार पर कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाया, उस कार में बैठे युवक ‘दूसरे’ समुदाय से थे। जिसमें से एक युवक को कांवड़ियों ने बेरहमी पीटा, उसके कपड़े तक फाड़ दिए। दो युवकों ने भागकर जान बचाई। @dgpup साहब क्या @Uppolice एक्शन लेगी? pic.twitter.com/wgxat0z0U4
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) July 26, 2024
कांवड़ियों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर तमाम लोगों की मिली जुलीं प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इससे पहले यूपी के संभल में कांवड़ियों और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई थी। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने डीजे बजाने का विरोध किया तो कहासुनी हुई थी। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे, डंडे और पत्थर चले थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात पर काबू पाया था।
यह भी पढ़ें : नशे में जहरीले सांप से खेला-डांटा, जब उसने काटा तो सामने दिखी ‘मौत’, अस्पताल में दाखिल
इससे पहले मुजफ्फरनगर से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। इस घटना में कांवड़ियों ने मिलकर एक ढाबे में जमकर तोड़ फोड़ की। तब भी कांवड़ियों ने आरोप लगाया था कि उनके एक साथ को कार चालक ने ठोकर मार दी थी, इसके बाद विवाद बढ़ गया था।