Guinness World Records : आप एक बार में कितने ग्लास उठा सकते हैं? दो, चार, छह या दस? एक शख्स ने इस आंकड़े से कई गुना अधिक वाइन ग्लास उठाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाथ नहीं बल्कि अपनी ठोड़ी (चिन) के सहारे सैकड़ों वाइन ग्लास उठाता दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही इस शख्स ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम भी दर्ज करवा लिया है।
चीन के रहने वाले सन चाओ यांग ने हाल ही में कमाल कर दिया। अब उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। सन चाओ यांग ने अपनी ठोड़ी पर 150 वाइन ग्लास को संतुलित करने में सफलता हासिल की है। उनके इस रिकॉर्ड बनाने का वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
Chin के सहारे संभाला 150 वाइन ग्लास
वीडियो में देखा जा सकता है कि सन चाओ यांग स्टेज पर खड़े हैं और उन्होंने एक रॉड के सहारे एक बड़े प्लेट को अपनी ठोड़ी पर संतुलित किया हुआ है। प्लेट में 150 वाइन की ग्लास रखी हुई हैं। जैसे ही तय अवधि पूरी हुई और वह रिकॉर्ड बनाने में सफल हुए तो उन्होंने ग्लास से भरे प्लेट को नीचे उतारने की कोशिश की। इस दौरान संतुलन बिगड़ गया और ग्लास टूट गए।
यहां देखें वीडियो
---विज्ञापन---View this post on Instagram
वायरल हो रहा वीडियो
हालांकि, इससे पहले ही सन चाओ यांग ने अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया था। सोशल मीडिया पर सन चाओ यांग का वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोगों के कमेंट्स मजाकिया हैं तो कुछ उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : क्या अब अमेरिका नहीं, चीन चलाएगा दुनिया? 5 पॉइंट्स में समझें सबकुछ
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सन चाओ यांग हाथों से अधिक चिन पर संतुलन बना लेते हैं। हाथों से पकड़ते ही उन्होंने सारे ग्लास तोड़ दिए। एक अन्य ने लिखा कि लोग किस-किस तरह के रिकॉर्ड बना रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि चिन पर 150 से अधिक ग्लास को रखकर संतुलन बनाना वाकई बहुत मुश्किल काम है।