Amroha Viral Video : उत्तर प्रदेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स सड़क की जगह रेलवे ट्रैक पर कार चलाता दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था और रेलवे फाटक से करीब 50 मीटर तक कार लेकर रेलवे ट्रैक पर दौड़ता रहा। रेलवे फाटक के कर्मचारियों ने जाकर शख्स को बाहर निकाला। कार में एक महिला भी मौजूद थी।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गजरौला भानपुर फाटक का बताया जा रहा है। यहां एक शख्स नशे में धुत होकर रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ाई। कार करीब 50 मीटर तक रेलवे ट्रैक पर दौड़ती रही, इससे रेलवे कर्मचारी सन्न रह गए। रेलवे कर्मचारियों ने जब कार का पीछा किया तो उसमें एक शख्स के साथ ही एक महिला आगे की सीट पर बैठी हुई थी।
रविवार को मुरादाबाद की ओर से एक कार आई और सड़क की ओर जाने की जगह कार को दौड़ा ट्रैक पर ही दौड़ा दिया। करीब 50 मीटर तक रेलवे ट्रैक पर दौड़ने बाद कार फंस गई। गेटमैन ने तुरंत शोर मचा दिया और इसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दी। रेलवे के अधिकारीयों में हड़कंप मच गया। कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
दारू के नशे में सीधे रेलवे ट्रैक पर कार चला दी, फिर यही गाड़ी मलिक सोशल मीडिया पर लोगों का ज्ञान देगा कि इस देश का कुछ नहीं हो सकता। pic.twitter.com/tbctMs0Ttp
---विज्ञापन---— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) February 9, 2025
बताया जा रहा है कि करीब 40 मिनट तक कार रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही। इस दौरान एक मालगाड़ी भी आ गई थी, जिसे रोका गया। वहीं कार छोड़कर कार चालक फरार हो गया। स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे और गजरौला का हाइड्रा मंगवाकर कार को ट्रैक से हटवाया। तब जाकर मालगाड़ी वहां से रवाना हुई।
यह भी पढ़ें : क्या ब्रिटेन के प्रिंस हैरी को भी किया जाएगा डिपोर्ट? डोनाल्ड ट्रंप ने दिया बड़ा बयान
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है और लोग शख्स की लापरवाही पर माथा पीट रहे हैं। बताया जा रहा है कि शख्स शराब के नशे में था और नशे में होने का कारण ही हादसा हुआ। कार में एक महिला भी सवार थी, जो भीड़ देखते ही वहां से चली गई। अब मामले की जांच की जा रही है।