Car Accident Viral Video : तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर भारत में कई बार देखा जा चुका है। ऐसे कई मौके आ चुके हैं जब तेज रफ्तार की वजह से लोगों की जान तक जा चुकी है। इसी बीच अमेरिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार अचानक एक घर में घुस गई , घटना के वक्त घर में पति-पत्नी मौजूद थे।
घटना अमेरिका के फीनिक्स की है, जहां रात के वक्त जब घर में पति-पत्नी खाना खाने की तैयारी कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार उनके घर में घुस गई। इस घटना के बाद दोनों बुरी तरह घायल हो गए। इतना ही नहीं, जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त घर कपल के अलावा कई पालतू जानवर भी मौजूद थे। इस घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कपल ने बताया कि ऐसा लगा जैसे कोई बम फट गया हो, हम किस्मत वाले थे कि बच गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि घर में जहां शख्स खड़ा है, कार वहीं से दीवार तोड़कर घर में दाखिल हुई। घर में रहने वाले जोड़े ने बताया कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा कि हम सब मर जाएंगे। सब कुछ बर्बाद हो गया। यह बहुत तेजी से हुआ।
NEW: Suspected drunk driver plows his Ford Mustang into an Arizona couple’s living room as they were getting ready to eat dinner.
The incident happened in Phoenix, Arizona.
According to Sabrina Rivera, an 18-year-old was doing donuts in the street in front of their home when he… pic.twitter.com/OO2FZggA2S
— Collin Rugg (@CollinRugg) September 2, 2024
बताया जा रहा है कि कार एक 18 साल का लड़का चला रहा था, जो शराब के नशे में था। पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कपल के अनुसार इस घटना के बाद घर को इतना नुकसान पहुंचा है कि बनाने में 20 लाख तक का खर्चा आ सकता है।
यह भी पढ़ें : 4 साल में पांच बार गर्भवती होने का दावा कर महिला ने किया कांड! ऐसे खुल गई पोल
अब इस वीडियो को देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं। आरोप लगा रहे हैं कि जिस जगह यह घटना हुई है, वहां अक्सर लोग लापरवाही से कार चलाते हैं। उनपर लगाम लगाने की जरूरत है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।