---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

पत्नी को छेड़छाड़ से बचाया पर प्राइवेट पार्ट गंवाया, बुलंदशहर के दबंगों ने काटा

BulandShahr News: BulandShahr News: बुलंदशहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी से दुष्कर्म की कोशिश नाकाम होने पर भाई के दोस्त और परिजनों ने पति का लिंग काट दिया। पीड़ित दंपति ने SSP से न्याय की गुहार लगाई है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Feb 19, 2025 17:17

BulandShahr News : शाहनवाज चौधरी : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पत्नी के साथ दरिंदगी का विरोध करना पति को भारी पड़ गया है। पीड़ित का आरोप है कि उसका भाई उसकी पत्नी पर गलत नियत रखता था। विरोध करने पर परिवार ने मिलकर घर से निकाल दिया था। इसी बीच महिला को अकेला पाकर पीड़ित के भाई ने एक अपने एक दोस्त लवकुश के साथ मिलकर छेड़खानी करने की कोशिश की। किसी तरह महिला खुद को बचाकर घर पहुंची और अपने पति को पूरी कहानी बताई। इसके बाद जो हुआ, महिला और उसके पति की जिंदगी में तूफान ला दिया।

बुलंदशहर के थाना शिकारपुर क्षेत्र के एक गांव में चौंकाने वाली घटना हुई है। एक शख्स ने अपने भाई, परिजनों और भाई के दोस्त पर बेहद गंभीर आरोप लगाये हैं। पीड़ित का कहना है कि उसके भाई के दोस्त और परिजनों ने मिलकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया है और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

---विज्ञापन---

पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, 18 फरवरी को महिला जंगल में घास काटने गई थी। यहां पर पीड़ित का भाई चन्द्रशेखकर और उसका दोस्त लवकुश भी पहुंच गए। शिकायत में बताया गया कि दोनों के इरादे नेक नहीं थे। दोनों ने छेड़खानी की कोशिश लेकिन किसी तरह बचकर महिला घर आई और अपने पति को इसकी जानकारी दी। महिला का पति अपने भाई से शिकायत करने घर गया तो उसके दोस्त लवकुश, पीड़ित के मां, बाप और बहन ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद लवकुश ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया।

यह भी पढ़ें : Monalisa के साथ साये की तरह हैं ये दो चेहरे, वीडियो में बताया सनोज से क्या रिश्ता?

---विज्ञापन---

स्थानीय पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

इतने में पीड़ित की पत्नी भी वहां पहुंच गई, जिसकी सभी आरोपियों ने पिटाई कर दी। शोर मचाने पर गांव के लोगों ने बचाव किया। पिसित पुलिस थाने गया, मेडिकल करवाया गया। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने मेडिकल अपने पास रख लिया है और इसके बाद कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

SSP ऑफिस में लगाई न्याय की गुहार

इसके बाद पति अपने वकील और पत्नी के साथ SSP ऑफिस पहुंच आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गुहार लगाई और मुकदमा लिखे जाने की अपील की है। SSP की तरफ से SO को FIR पंजीकृत कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 19, 2025 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें