---विज्ञापन---

इस थियेटर में सच में है ‘भूत’, यहां मूवी देखने को कलेजा चाहिए, दर्शकों पर फेंकता है सामान

Britain Most Haunted Cinema : एक सिनेमाघर में भूत रहता है और इस भूत की परछाई कई लोगों को दिखाई दे चुकी है। अकेले इसमें जाने की हिम्मत किसी में नहीं होती है। आखिर कहां है ये सिनेमा?

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Oct 26, 2024 13:01
Share :
Britain Most Haunted Cinema

Britain Most Haunted Cinema : भारत में कई डरावनी जगहें हैं, जहां अकेले जाने की हिम्मत अधिकतर लोग नहीं दिखा पाते। हालांकि ऐसी जगहें दुनिया भर में हैं और कुछ जगहें तो ऐसी हैं जहां ग्रुप में जाते हैं, काम करते हैं लेकिन अकेले रुकने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। आज हम आपको ब्रिटेन के सबसे भूतिया सिनेमाघर के बारे में बताने जा रहे हैं। कहा जाता है कि इस सिनेमाघर में एक भूत रहता है।

कहते हैं कि भूत अपने होने का एहसास करवाता है और वहां पर गए लोगों पर सामान फेंकता है। मोरे प्लेहाउस के कर्मचारी कई घटनाओं के बाद आश्वस्त हैं कि ये सिनेमाघर भूतिया है। वे कहते हैं कि एक परछाई दीवारों पर चलती दिखाई देती है। वह शौचालय में भी दिखाई देती है। लोग तब डरकर कांप उठते हैं जब चीजें हवा में उड़ती हैं और अंधेरे में फुसफुसाने की आवाजें आती हैं।

---विज्ञापन---

नजारा देख खड़े हो गए रोंगटे

सिनेमा घर के जनरल मैनेजर स्टीवन बिज़्के और उनके कर्मचारियों के साथ कई बार ऐसी घटनाएं घटित हुई हैं, जो उन्हें डराने के लिए काफी होती है। स्टीवन ने बताया, एक बार हमारे पास गर्म कप के ढक्कन रखे हुए थे, अचानक वे सभी काउंटर से खुद ही हट गए और माइक्रोवेव के सामने गिरे हुए मिले। मैं खुद वहां मौजूद था और कोई नहीं था। मैंने कप के गिरने की आवाज सुनी और तुरंत वहां पहुंचा तो कप टूटे हुए मिले।

यह भी पढ़ें : अगर स्पेस स्टेशन में फैल जाए केचप, तो क्या होगी सॉस की बारिश? देखें ये मजेदार वीडियो

---विज्ञापन---

उन्होंने बताया कि मैं एक रात ताला लगा रहा था। तभी पुरुषों के शौचालय के ठीक सामने एक शख्स की परछाई जाती दिखाई दी। दरवाजा बंद था लेकिन इसके बाद भी परछाई शौचालय के अंदर चली गई। इसके बाद परछाई वहां से निकली और स्टाफ रूम में घुस गई। ऐसे सिनेमाघर में हुईं डरावनी घटनाओं से जुड़ी कई कहानियां हैं।

यह भी पढ़ें : Viral : होटल में खाना खाने पहुंचा फूड व्लॉगर, भड़क गया मालिक; आगे जो हुआ चौंका देगा

इस सिनेमाघर में हुई घटनाओं की लिस्ट बड़ी लंबी है लेकिन कभी भी बड़ी घटना नहीं हुई और इससे गंभीर स्थिति पैदा नहीं हुई। स्टीवन ने बताया कि सबसे डरावनी चीज चलती हुई परछाई थी, क्योंकि मैंने उसे अपनी आंखों से देखा था। मुझे नीचे भागना पड़ा और किसी को बुलाना पड़ा। अकेले जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी. अब तो ऐसा लगता है जैसे हम एक परिवार का हिस्सा हैं।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Oct 26, 2024 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें