---विज्ञापन---

Funny Viral Video: दूल्हा निकला ‘लप्पू सचिन’, सुनकर हंसी के मारे जमीन पर लोटपोट हो गई दुल्हन

Bride Instagram Funny Video Viral: सोशल मीडिया पर दुल्हनों का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक दुल्हन अपने दूल्हे का नाम सचिन सुनकर जमीन पर हंसी के मारे लोटपोट हो जाती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 17, 2023 11:34
Share :
Funny Video Viral: दूल्हा निकला 'लप्पू सचिन', सुनकर हंसी के मारे जमीन पर लोटपोट हो गई दुल्हन

Bride Instagram Funny Viral Video: सोशल मीडिया जब भी हम चलातें हैं तो यहां पर हमें कई फनी और मजेदार वीडियो देखने को मिलते हैं। जिसे देखकर हम हंसी के ठहाके लगाने के लिए मजबूर हो जाते हैं। इसी बीच इंस्टग्राम पर एक वीडियो बड़ी तेजी वायरल हो रहा है। जिसमें कई सारी लड़कियां दुल्हन के कपड़ों में बैठी होती है। इसी बीच सभी आपस में अपने होने वाले दूल्हे के बारे में बताती हैं, जब उनमें से एक लड़की अपने दुल्हे का नाम सचिन बताती है तो सभी को अपनी हंसी पर काबू करना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, जिसके दूल्हे का नाम सचिन होता है वो तो हंसी के मारे जमीन पर लोटपोट होकर गिर जाती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है।

सचिन नाम सुनकर सभी दुल्हन लगाने लगीं हंसी के ठहाके

बता दें कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के पति का नाम सचिन है। जिसे लेकर कई मीम बनाए गए थे, जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुए थे। इसमें से एक ‘लप्पू सा सचिन’ मीम बहुत फेमस हुआ था। इसी बीच लप्पू सा सचिन मीम को लेकर दुल्हनों का यह वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि यहां पर कई सारी दुल्हन अपने-अपने दूल्हे के बारे में बताती हैं। इसी बीच जब एक लड़की कहती है, क्या नाम है आपके दूल्हे का? इस पर वह बताती  है कि उसका नाम सचिन है। सचिन नाम सुनकर एक दुल्हन कहती है कि क्या है सचिन में, लप्पू सा सचिन है। इसके बाद सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। हालांकि, जिसके दूल्हे का नाम सचिन होता है, वह तो हंस-हंस कर जमीन पर ही लोटपोट हो जाती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: SAvsAUS मैच में मिस्ट्री बॉय के एक एक्शन ने ताजा की सौरव गांगुली की 20 साल पुरानी याद

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर इस मजेदार वीडियो को नेटिजन्स बहुत पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने हंसी के इमॉजी के साथ लिखा कि आज कल इंडिया में सचिन नाम के लोग बहुत कम दिख रहे हैं, सुनने में आया है कि वो अब मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहे। दूसरी शख्स ने कहा कि सचिन नाम के लोगों को आधार कार्ड में भी अपना नाम बदलवाना पड़ेगा। इसके साथ ही सचिन नाम के यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि मैं तो टूट गया। आपकों बता दें कि इस वीडियो को अबतक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और छह लाख लोगों ने लाइक किया है।

ये भी पढ़ें: Watch Video: छत पर बैठे तीन यार, जब याद आया दिल्ली एनसीआर; प्रदूषण पर बना डाला गाना, ‘तुम्हें क्लीन हवा भूल जानी पड़ेगी’

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 17, 2023 11:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें