SA vs AUS: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार 3 विकेट से जीत दर्ज किया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर गई। दोनों टीमों के बीच शानदार मैच देखने को मिला। वहीं, मैच के बीच से एक ऐसा वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें एक छोटे बच्चे ने सौरव गांगुली के 20 साल पुरानी याद दिला दी।
छोटे बच्चे ने याद दिलाई सौरव गांगुली की पुरानी याद
16 नवंबर को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज सुर्खियों में छाई रही। इन सब के बीच क्रीज के बाहर दर्शक के रूप में बैठे एक बच्चे ने कुछ ऐसा कर दिया, जो चर्चा में बन गया। सोशल मीडिया इस छोटे बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, यह बच्चा सौरव गांगुली का कॉपी करते दिखाई दिया। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दर्शकदिर्घा में बैठे एक छोटे बच्चे ने सौरव गांगुली की तरह टी शर्ट खोलकर घुमाने लगा। अब, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस बच्चे को जूनियर गांगुली की उपाधि दे रहे हैं।
https://twitter.com/baiswar_vikas/status/1725198106982224379
गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद उतारी थी टीशर्ट
साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में सौरव गांगुली ने अपना टी-शर्ट खोलकर जश्न मनाया था। रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने हारे हुए मैच में उसी के घर में पटखनी दी थी। उस दौरान सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान भी थे। उन्होंने लंदन स्थित लॉर्ड्स मैदान के बालकनी में अपनी टी-शर्ट को उतार कर मैच सेलिब्रेट किया था। गांगुली का ये अंदाज सभी भारतीय फैंस को काफी पसंद आया था।
ये भी पढ़ेंः AUS vs SA: साउथ अफ्रीका नहीं हटा पाई Chokers का टैग, पांचवीं बार वर्ल्ड कप फाइनल से चूकी
IND vs AUS
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर गया है, वहीं आज ऑस्ट्रेलिया ने भी साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। अब, विश्व कप 2023 का फाइनल 19 नवंबर, 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।